सपा प्रमुख अखिलेश यादव यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। उनका दावा है कि उनकी पार्टी को 400 से अधिक सीटें मिलेंगी। एक समाचार चैनल से इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर ने पूछा कि क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को टक्कर देने के लिए चुनाव लड़ेंगे। इस सवाल पर अखिलेश ने कुछ ऐसा जवाब दिया।
दरअसल यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव अपनी विजय रथ यात्रा लेकर लखनऊ के गोसाईगंज पहुंचे थे। जहां उन्होंने भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान समाचार चैनल यूपी तक के रिपोर्टर ने उनसे पूछा, ‘ परशुराम मूर्ति के जरिए क्या संकेत देना चाहते हैं’? इस सवाल पर उन्होंने अपनी सरकार के दौरान लखनऊ में किए गए कई कामों का जिक्र करते हुए कहा कि हम प्रभु परशुराम का आशीर्वाद लेने गए थे। इस मंदिर को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मदद से आम लोगों ने बनाया है।
विकास या धर्म के आधार पर होगा चुनाव : अखिलेश यादव ने कहा कि ये चुनाव जिस रास्ता जाएगा वह यह है कि उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। यहां की जनता एक झूठ बोलने वाली सरकार को भगाना चाहती है। एक ऐसे मुख्यमंत्री को हटाना चाहती है, जो बहुत सारी चीजों को जानते नहीं हैं।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की बात की जा रही है, जबकि मैं पिछले कई दिनों से मांग कर रहा हूं कि यूपी के माफियाओं की लिस्ट सरकार द्वारा जारी की जाए। उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को घेरा। अखिलेश ने कहा कि जब हाथरस कांड हुआ था तब सीएम की कानून व्यवस्था कहां थी। उन्नाव केस के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को मुख्यमंत्री ने अपने बगल में क्यों बैठाया हुआ था।
योगी को टक्कर देने के लिए अखिलेश चुनाव लड़ेंगे : अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने कई बड़े चुनाव लड़े हैं, यह निर्णय समाजवादी पार्टी करेगी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और जहां की जनता हमें बुला लेगी हम वहां से चुनाव लड़ लेंगे। इसके साथ उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश के साथ दोहरा रवैया अपना रहे हैं।