सपा प्रमुख अखिलेश यादव यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। अपनी जनसभाओं से लेकर सोशल मीडिया तक वह योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते रहे हैं। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया हैंडल के जरिए बीजेपी पर हमला बोला तो यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह ने उनपर पलटवार किया। यूजर्स भी कई तरह के कमेंट करने लगे।

दरअसल अखिलेश ने लिखा कि भाजपा के शासनकाल में 3P हैं, पाखंड, प्रताड़ना और प्राणघातक। उनके इस बयान पर कुछ यूजर्स उनका समर्थन कर रहे हैं वहीं कुछ लोग उनको बुरा भला कहने में पीछे नहीं हैं। यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह ने लिखा कि सपा के शासन में 3P थे। परिवारवाद, पलायन और पाप। आलोक दुबे नाम के यूजर ने कमेंट किया – सपा के शासन में सब कुछ केवल Y था। सफाईवाला से लेकर पीसीएस तक नौकरियों में केवल आपकी ही जाति के लोग पास होकर नौकरी पाते थे।

सुनील ठाकुर नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि सपा में 3P.. पैसा, परफ्यूम और पाखंड। विपुल दीप लिखते हैं – सपा के शासनकाल में केवल 3L था। लूट, लूट और लूट। संजय सिंह नाम के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया – कोई भी P से नहीं शुरु होता है, कहां से पढ़ कर आए हो बबुआ? अनामिका दुबे नाम की ट्विटर यूजर लिखती हैं – सही कह रहे हैं लेकिन यह सब बीजेपी समर्थकों को दिखाई नहीं देता है।

चुनाव प्रचार के वाहन पर लगी थी अखिलेश-डिंपल की फोटो और सपा का झंडा, गाना बजने लगा- फिर आएंगे योगी जी, VIDEO वायरल

अकमल अली खान नाम की फेसबुक यूजर ने लिखा कि भाजपा के शासनकाल में PHM है। पाकिस्तान, हिंदू और मुस्लिम। मीरा सिंह नाम की यूजर लिखती हैं – भाजपा के शासनकाल में 3P हैं। प्रगति, परेशान विपक्ष और प्रसन्न प्रजा। पंकज मोहन दुबे नाम की फेसबुक यूज़र ने कमेंट किया – लहर बड़ी करारी है, इस बार अखिलेश भैया आपकी ही बारी है। बीजेपी सरकार द्वारा किए गए काम से हम सब दुखी हैं।

मुंह पर रख राइफल चलाते दिखे योगी, बोले- लखनऊ अब दहाड़ने का काम भी करेगा, आए ऐसे कमेंट्स

गौरतलब है कि जैसे ही यूपी विधानसभा चुनाव के करीब आ रहे हैं, वैसे ही राजनीतिक दलों का वार – पलटवार शुरू हो गया है। बता दें कि हाल में ही प्रयागराज पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब किसी माफिया की हैसियत नहीं है कि वह किसी गरीब व्यक्ति, व्यापारी की संपत्ति पर कब्जा कर सके और यदि उसने किसी समय किसी सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा किया है तो उस अवैध कब्जे पर सरकार का बुलडोजर तय है।