समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने 30 मई यानी सोमवार को सदन में बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के लोग समाजवाद नहीं समझ पा रहे हैं इसलिए मैं किताब लेकर आया हूं। हाथ में किताब लेकर खड़े हुए अखिलेश यादव ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी कटाक्ष किया।
अखिलेश ने कही ऐसी बात : अखिलेश यादव ने सदन में कहा कि मुझे कुछ लोग समाजवाद सिखाने की कोशिश करते हैं। नेता सदन सिखाएं तो कोई बात नहीं, पढ़ना भी नहीं जानते हैं, वह भी हमें समाजवाद सिखाते हैं। उन्होंने अपने हाथ में लिए किताब का जिक्र करते हुए कहा कि मैं इसे हर सदस्य को बांटना चाहता हूं। यूपी सीएम पर कटाक्ष कर उन्होंने कहा कि हमारे नेता सदन तो समाजवाद के बारे में जानते हैं लेकिन और लोग नहीं जानते हैं।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि नेता सदन ने तो समाजवाद को लेकर अपने लिए किताब बनवाई है। जिसमें लिखा गया कि भगवा समाजवाद का उदय हो रहा है। अगर हम समाजवादी हैं तो क्या गलत है, आप भी तो समाजवादी हो। किसान निधि सम्मान की बात कर अखिलेश यादव ने कहा, ‘ क्या यह समाजवाद नहीं है?’ उन्होंने आगे निशाना साधते हुए कहा कि यह बात अलग है कि आपने वादा कुछ किया था और दे कुछ रहे हो।
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर इन्हें समाजवाद के बारे में नहीं पता है तो संविधान पढ़ लेना चाहिए। अगर आप समाजवाद पर सवाल उठाते हैं तो आप लोकतांत्रिक नहीं हैं। अगर लोकतंत्र और समाजवाद पर भरोसा नहीं है तो आप सेक्यूलर भी नहीं हो सकते हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि यह तीनों शब्द एक दूसरे पर निर्भर करते हैं। इनमें से एक भी शब्द हटाने पर हमारा देश नहीं चलाया जा सकता है।
योगी आदित्यनाथ पर ली चुटकी : अखिलेश यादव ने एक दूसरी किताब दिखाते हुए योगी आदित्यनाथ पर चुटकी लेकर कहा कि हम तो आपको योगी समझ रहे थे लेकिन किसी ने मोंक लिख दिया है। अखिलेश की बात सुनकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मुस्कुराते दिखाई दे रहे थे। अखिलेश ने आगे कहा कि इन दोनों शब्दों के बीच का अंतर भी आप द्वारा ही बताया जा सकता है।
