उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनैतिक दल एक दूसरे पर निशाना साधने में पीछे नहीं हैं। इसके साथ ही बार पलटवार का दौर भी शुरू हो गया है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उस पर तंज कसा। जिसको लेकर यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का नाम लेते हुए पलटवार किया।

दरअसल सीएम योगी ने ट्वीट किया था कि जो कार्य करेगा, उसको सम्मान मिलेगा। जिस पर अखिलेश ने तंज कसते हुए लिखा था कि अब समझ में आया भाजपा के अपमानित होने का कारण..। अखिलेश के इस तंज पर स्वतंत्र देव सिंह ने अखबार की पुरानी कटिंग शेयर करते हुए लिखा कि जिस पिता ने आपकी झोली में सत्ता डाली थी, उनको अपमानित करने का कारण भी बता दीजिए अखिलेश यादव।

यूपी बीजेपी के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि भाजपा को तो 2017 में 71, 2017 में 312 और 2019 में 62 सीट का जनादेश रूपी सम्मान यूपी की जनता ने दे दिया है। भाजपा के पास तो जनादेश के सम्मान का सर्टिफिकेट है। आप तो बताओ ‘बबुआ’ कि पिता और चाचा को धक्का देकर अपमानित करने का कारण क्या था? ये कारण समझ में नहीं आया।

आम ट्विटर यूजर के कमेंट – स्वतंत्र देव सिंह के ट्वीट पर आम ट्विटर यूजर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ यूजर उनसे बढ़ती बेरोजगारी पर सवाल पूछने लगे तो कुछ यूजर अटल बिहारी वाजपेई और लालकृष्ण आडवाणी का नाम लेकर तंज कसने लगे। वहीं कुछ लोगों ने यूपी बीजेपी चीफ की बातों का समर्थन करते दिखाई दिये। प्रदीप कुमार नाम के यूजर ने लिखा आडवाणी के साथ मोदी जी ने क्या किया, वो याद है? शिवम नाम के यूजर ने लिखा कि सपा वाले किसी के सगे नहीं हैं।

अखिलेश यादव और मुलायम सिंह के बीच तल्खी का मामला – 2017 विधानसभा चुनाव से पहले यादव परिवार में एक रार छिड़ गई थी। चुनावी नतीजे आने के बाद भी अखिलेश यादव और मुलायम सिंह के बीच तल्ख़ियां कम नहीं हुई थी। उसी बीच सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि जो बेटा अपने बाप का नहीं हो सकता, वह आपका क्या होगा। पिछले कुछ साल में मेरा इतना अपमान नहीं हुआ।