भारत में लगातार तेल और एलपीजी गैस के दाम में बढ़ोत्तरी हो रही है। महंगाई के मुद्दे को लेकर पूरा विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश में लगा हुआ है। ट्विटर पर प्रतिदिन विपक्ष के नेता सरकार पर तंज कस रहे हैं लेकिन जमीन पर उतरकर महंगाई के खिलाफ लड़ने से कई बड़े नेता और विपक्षी पार्टियां परहेज कर रही है। यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला है।
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा कि ‘ईंधन के बेतहाशा बढ़ते दामों पर जब न कोई सरकारी नियंत्रण, न शासन, न प्रशासन, न प्रबंधन, न ही नियमन है और अगर सब कुछ बाजार के हवाले ही है तो फिर पेट्रोल, डीज़ल, गैस का मंत्रालय किसलिए। इस मंत्रालय को तत्काल भंग कर देना चाहिए! भाजपाई-महंगाई जनता को निरंतर ईंधन से निर्धन कर रही है।’ सोशल मीडिया पर अब लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
संध्या यादव नाम की यूजर ने लिखा कि ‘कोई दिक्कत नहीं और बढने दीजिये।’ पुरुषोत्तम यादव नाम की यूजर ने लिखा कि ‘सवाल वही पुराना है कि ट्विटर से बाहर निकलकर किसी पेट्रोल पंप पर धरना देते हुए, किस दिन नजर आयेंगे नेता प्रतिपक्ष महोदय। क्या अब सिर्फ ट्वीट करके ही राजनीति करेंगे अब, एसी से बाहर निकलिए।’
हरी मोहन सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आदरणीय मोदी जी ने देश के आम वर्ग को इतना मजबूत कर दिया है कि वो धुर विरोधियों के कहने पर भी सड़क पर नहीं आ रहे हैं। दस साल में लोगों की सोच में काफी बदलाव आया है।’ कुंवर श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सर आपने वैक्सीन के संबंध में अफवाह किस कारण से फैलाई थी। इसके विषय में आपको सफाई हम प्रदेशवासियों एवं देशवासियों को दी जानी चाहिए।’
संदीप नाम के यूजर ने लिखा कि ‘क्योंकि भारत के लोगों ने सरकार का चयन बेरोजगारी, महंगाई, स्वास्थ्य सेवाओं, भ्रष्टाचार के मुद्दों के लिए किया ही नही है। यहां धर्म, जाति, मंदिर – मस्जिद, गाय, गोबर मुद्दे होते हैं।’ मनोज पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सर जी श्रीलंका दुनिया से बाहर है क्या? वहां तो 4500 में एक सिलेंडर मिल रहा हैं सर। आपको दुनिया के बारे में कुछ पता नहीं हैं सिर्फ कुछ भी लिख देना हैं आपको ताकि लोग गुमराह हों।’
प्रदीप विश्वकर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘फिर भी आपकी पार्टी सड़क पर नहीं उतर रही है।अब जरूरत है कि समाजवादी सिपाही सड़कों पर उतरें।याद है आपकी पार्टी ही कह रही थी कि विजेता सदन में होंगे हम सड़क पर होंगें। ऐसे मुद्दे नहीं भुना पायेंगे तो जनता आप से क्या उम्मीद करेगी।’ अरुण मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कभी जनसंख्या वृद्धि की तरफ भी ध्यान दें महोदय।’