समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को रामपुर के बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोला। जिसके बाद उन्होंने उस रैली की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर कर बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा कि जो किसी की गर्मी निकालने चले थे..। अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

एक जनसभा को संबोधित करने रामपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने सपा नेता आजम खां का जिक्र कर कहा कि उनके खिलाफ झूठे मुकदमे करके जेल भेज दिया गया है, वहीं किसानों की हत्या करने वाले को बीजेपी ने जमानत दिला दी है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को लेकर कहा कि वह सिर्फ झूठ बोलती है.. इनके छोटे नेताओं के साथ बड़े नेता भी झूठ बोलते हैं।

रामपुर की रैली की कुछ तस्वीरें शेयर कर अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के गर्मी वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि जो किसी की गर्मी निकालने चले थे.. पहले चरण में ही.. उनके अपने समर्थक ठंडे पड़ गए। अखिलेश के ट्वीट पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके समर्थन में कमेंट किया है तो वहीं कुछ लोगों ने रिप्लाई किया कि दिन में सपने नहीं देखना चाहिए।

यूजर्स की प्रतिक्रिया : अविनाश बारिया नाम के एक यूजर ने लिखा कि इससे बड़ी तो भाजपा के सांसद सुब्रत पाठक कन्नौज में नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। आज मोदी जी की रैली में जन सैलाब देखने के बाद स्पष्ट दिख रहा है हवा किसकी निकल गई। वैसे जैन से पूछना ऐसा क्या ठंडा पड़ना कि खुद वोट तक नहीं किए। संजय कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा कि अरे आप तो ईवीएम के लिए बहाना खोजिए।

राजेश सिंह नाम के एक टि्वटर अकाउंट से लिखा गया की फोटो में दिख रहा है कि आप के समर्थक मस्जिद के अगल-बगल ही रहते हैं। अनामिका दुबे नाम की एक ट्विटर यूजर लिखती हैं कि आपकी रैलियों में होने वाली भीड़ को देख कर ही तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार ज्यादा रैली नहीं कर रहे हैं। अनुभव सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – अब जनता ने जिसको भी जिताने का मूड बनाया होगा, उसको वोट दे देगी। आप लोग इतनी रैलियां करके पैसा मत बर्बाद करिए।