समाजवादी पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर चुटकी ली। गठबंधन से अलग होने के बाद से ही ओपी राजभर अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोल रहे हैं। जिस पर अखिलेश यादव ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है।

अखिलेश यादव ने यूं ली चुटकी

मीडिया से बातचीत कर रहे अखिलेश यादव से जब रिपोर्टरों ने पूछा कि ओपी राजभर कह रहे हैं कि आप इसी में ही रहते हैं? इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा, ‘मुझे 22 साल राजनीति में हो गए। आप सब जान रहे होंगे कि वो किसके इशारों पर सवाल उठा रहे होंगे मुझे तो लगता है उनके अंदर आत्मा किसी और दल की आ गई है। गांव देहात में झाड़-फूक होती है। उन्हें झड़वाना-फूंकवाना पड़ेगा, तभी वो ठीक होंगे। उससे पहले वो ठीक नहीं होने वाले हैं।’

ओपी राजभर को सुरक्षा मिलने पर दी ऐसी प्रतिक्रिया

ओमप्रकाश राजभर को वाई कैटेगरी की सुरक्षा व्यवस्था मिलने पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो बीजेपी को खुश करेगा, उसे सुरक्षा मिलेगी। बीजेपी को जो खुश रखेगा, वो स्वतंत्र और आजाद घूम सकेगा।’ ED के सवाल पर अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग समय-समय पर इसका इस्तेमाल करते रहते हैं। इस समय राजनीतिक लोगों को परेशान करने के लिए ईडी का इस्तेमाल हो रहा है।

सपा की ओर से जारी की गई थी चिट्ठी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद से ही ओपी राजभर अखिलेश यादव को कई तरह की सलाह देते नजर आ रहे थे। इस बीच समाजवादी पार्टी की ओर से एक चिट्ठी जारी करते हुए कहा गया था कि, ‘ओम प्रकाश राजभर जी, समाजवादी पार्टी लगातार भाजपा के खिलाफ लड़ रही है। आपका भाजपा के साथ गठजोड़ है और लगातार भाजपा को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं।’

ओपी राजभर के बेटे ने दिया था ऐसा जवाब

समाजवादी पार्टी की चिट्ठी पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रवक्ता व ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने कहा था कि, ‘हमें तलाक मंजूर है। धन्यवाद समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव जी को धन्यवाद है… फिर मिलेंगे चलते-चलते।’ गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन टूटने के बाद ओमप्रकाश राजभर ने सपा सुप्रीमो मायावती की तारीफ कर कहा था कि वह उनसे बात कर सकते हैं। इस पर बसपा की ओर से इशारों ही इशारों में कह दिया गया था कि स्वार्थी लोगों से हम सावधान हैं।