समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह लोग सब कुछ बेच रहे हैं। जब सब बिक जाएगा तो संविधान में बाबा साहब ने हमें जो अधिकार दिए हैं, उनका क्या होगा। अखिलेश यादव ने आज सहारनपुर में दिवंगत चौधरी यशपाल की 100वीं जयंती पर आयोजित समारोह में हिस्सा लिया।

अखिलेश ने कहा कि पहले हवाई जहाज बेच दिए। एयरपोर्ट बेच दिए। अब ट्रेनें भी बिक रहीं हैं। उन्होंने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी 2-3 चीजों का कारोबार करती थी। कंपनी ने धीरे-धीरे कारोबार बढ़ा दिया। बाद में एक कानून इंग्लैंड में पास किया और कारोबार करने आई कंपनी सरकार बन गई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के लोग सब बेच देंगे क्योंकि इन्हें कुर्सी चाहिए। अखिलेश ने मोदी और योगी सरकार को महंगाई पर भी घेरा।

समाजवादी नेता ने मुख्यमंत्री योगी के नाम बदलने के फैसलों पर तंज कसते हुए कहा कि ये नाम बदलने वाले लोग हैं। अगर कोई मुख्यमंत्री जी से मिलने जाएगा तो जरूरी नहीं कि जब वो लौटे तो उसका वही नाम हो। ये नाम बदलकर इतिहास बदलना चाहते हैं। लेकिन इन्हें नहीं पता कि चुनाव आएगा तो इनकी सरकार बदल जाएगी। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि योगी पॉवर प्लांट के नाम तक नहीं ले पाते हैं तो बिजली कैसे बनाएंगे।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी का कारनामा लखीमपुर में सभी ने देखा। इनके मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल दिया। भोले भाले लोगों को गाड़ी के टायरों से कुचल दिया गया। उनका कहना था कि अब यह लोग कानून को भी कुचलने को तैयार हैं। उनका कहना था कि बीजेपी संविधान को कुचलने में पीछे नहीं हटेगी। इनके लिए सत्ता पर जमे रहना ही अहम है। इसके लिए बीजेपी किसी भी हद को पार करने से गुरेज नहीं करने वाली।

उन्होंने कहा कि किसानों को मवाली कहा जा रहा है। इनका बस चले तो यह आपको आतंकवादी कह दें। किसानों के जज्बे की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसानों को कितना ही अपमानित किया हो, लेकिन वो भी अपने संघर्ष पर डटे हुए हैं। जब तक तीन कानून वापस नहीं होंगे, तब तक नहीं हटेंगे। उनका कहना था कि सरकार किसानों से इस कदर डरी हुई है कि वह उनका हौसला तोड़ने के लिए कोई मौका जाया नहीं कर रही।