नोएडा अथॉरिटी द्वारा बनाया गया एक यू-टर्न विवादों में आ गया। आम लोगों से लेकर राजनीतिक पार्टियां भी इस यू-टर्न को लेकर सवाल पूछ रहे हैं और सरकार पर तंज कर रहे हैं। नोएडा अथॉरिटी द्वारा जानकारी दी गई कि इस यू-टर्न को बनाने में लगभग ₹1,00,00,000 खर्च किए गए। इसके बाद लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिरकार इस यू-टर्न में ऐसा क्या बनाया गया, जो एक करोड़ रुपए लग गए? समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इसको लेकर सरकार पर हमला बोला है।
अखिलेश यादव ने उठाया सवाल
नोएडा अथॉरिटी का वीडियो शेयर करते हुए सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “एक यू टर्न बनाने में 1 करोड़ कैसे लग गये? अगर इस भ्रष्टाचार की जांच हो तो पूछने वाले को देखते ही भाजपा सरकार यू टर्न ले लेगी।” दरअसल नॉएडा अथॉरिटी की तरफ से ट्वीट कर कहा गया था कि ₹99.71 लाख की लागत पर सेक्टर-67-70 की सड़क पर एक नए यू-टर्न का निर्माण किया गया है, जो यातायात में देरी को कम करेगा! इसी ट्वीट के बाद यू-टर्न में आये करोड़ रूपये के खर्च की चर्चा तेज हो गई।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सिद्धार्थ नाम के यूजर ने लिखा कि 99.71 लाख में यू-टर्न? यू टर्न में गोल्ड लगा है या करप्शन है। सुरेश उपाध्याय नाम के यूजर ने लिखा कि बधाई आपको, जो इतने कम खर्च में बना दिया। इन काबिल लोगों को सीएम योगी को ईमान दिया जाना चाहिए। @rationalrawal यूजर ने लिखा कि एक उपकार और करें NOIDA के निवासियों पर…इसका नाम ‘करोड़ी यू-टर्न’ रख दीजिये, याद रखने में भी बहुत सुविधा होगी।
@Allex_the_rock यूजर ने लिखा कि एक करोड़ का यू- टर्न इसमें सोना लगा दिया क्या या मिलकर पैसे खा गए? ये जनता का पैसा है। @socialist_manoj यूजर ने लिखा कि देश की जनता को आजादी के अमृत-काल में मिला 1 करोड़ का सरकारी U-turn. वाह। क्या कमाल का गिफ्ट है? @AhmedKhabeer_ यूजर ने लिखा कि इनॉगरेशन में 29k और खर्च कर देते से राउंड फिगर में 1Cr हो जाता।
सोशल मीडिया पर नॉएडा अथॉरिटी के ट्वीट पर लोगों ने सवाल करने शुरू कर दिए तो एक अन्य ट्वीट में अथॉरिटी की तरफ से जवाब देते हुए बताया गया कि इस परियोजना में 4 यू-टर्न, लगभग 100 मीटर सड़क चौड़ीकरण, फुटपाथ बनाने, 1200 मीटर फुटपाथ टाइलिंग और अन्य संबंधित कार्य, 1 यू-टर्न और 37% अन्य कार्य पूरे हो चुके हैं, बाकी चल रहे हैं।
