उत्तर प्रदेश सरकार की कमियों, गलतियों और नाकामियों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव हमला बोलते रहते हैं। सोशल मीडिया के जरिये अखिलेश यादव सरकार पर कटाक्ष करने से नहीं चूकते। अब अखिलेश यादव ने बस को धक्का लगाते यात्रियों का एक वीडियो शेयर कर कहा है कि रुक गया डबल इंजन का चक्का… ज़ोर से लगाओ धक्का।

क्या बोले अखिलेश यादव?

अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर कहा है कि रुक गया डबल इंजन का चक्का… ज़ोर से लगाओ धक्का। मान्यवर कुछ धन उप्र परिवहन को भी दे दीजिए तो सवारियों को धक्का तो न लगाना पड़े। भाजपा सरकार शायद इसी तरह की बस पर सवार है, तभी तो विकास का पहिया रुका हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@ajit_samajwadi यूजर ने लिखा कि वैसे उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार चाहे तो रोजगार का अच्छा जरिया हो सकता है। अडानी जी को बसों में धक्का लगवाने का ठेका दे दिया जाए पूरे देश में, उनके गिरते हुए शेयरों के बदले में मोदी जी इतना तो कर ही सकते हैं। रवि यादव नाम के यूजर ने लिखा कि भाजपा सरकार का डबल इंजन अभी से खराब होना शुरू हो गया है। प्रमोद नाम के यूजर ने लिखा कि भाजपा की सरकार के सारे इंजन फेल हो गए हैं, इनका घमंड टूटने वाला है और लड़ाई सड़क पर लड़नी होगी।

@ramNmaurya यूजर ने लिखा कि बाबा जी की सरकार में आप बस के अंदर नहीं बस के बाहर धक्का मारकर भी सफर का आनंद ले सकते हैं। एक यूजर ने लिखा कि मुख्यमंत्री भजन कीर्तन के लिए 1 लाख रुपए दे सकते हैं लेकिन बस को सही करने के लिए पैसे नहीं दिए जा सकते? @Arti_Pal979 यूजर ने लिखा कि डबल इंजन की सरकार का क्या करना है? यह तो इंजन ही गायब करने में लगी है, हमारे पुरखों की संपत्ति बेचकर विकास कर रही है, खुद तो आजीवन कभी कुछ कमाया नहीं, पर गरीबों को कंगाल जरूर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, बस रायबरेली डीपो की थी, जिसका सेल्फ खराब हो गया था। इसलिए यात्रियों से धक्का लगवाया गया। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब इस तरह बस को धक्का लगाने का वीडियो सामने आया हो, इससे पहले भी ऐसे ही वीडियो शेयर कर सपा अध्यक्ष सरकार को घेर चुके हैं।