बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर आई दरार को लेकर अब सियासी घमासान शुरू हो गया है। हर मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरने वाले समाजवादी पार्टी के मुखिया व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी को एक नसीहत भी दी है। अखिलेश द्वारा दी गई नसीहत पर सोशल मीडिया यूजर्स के कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर आई दरार को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार से ऐसा करार है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में आ रही दरार ही दरार है। उच्च गुणवत्तावाले विकास कार्य करने के लिए भाजपा सरकार सपा को अपना सलाहकार बनाए और ये सीखे कि ऐसा एक्सप्रेसवे कैसे बनाया जाता है जहां भारी-भरकम जहाज़ भी उतारे जा सकते हैं।’
सपा प्रमुख ने पुजारियों के मुद्दे पर सरकार को घेरा
अखिलेश यादव ने पुजारियों मानदेय देने की बात करते हुए कहा कि सपा सरकार के समय पुजारियों के लिए मानदेय दिया गया था व दर्शनार्थियों को कई सुविधाएं उपलब्ध थीं। आज भाजपा सरकार न तो पुजारियों का मानदेय बढ़ा रही है न जनता के लिए सुविधाएँ बस धन उगाही के नये-नये तरीके ढूंढ रही है। भाजपा धर्म का बाज़ारीकरण कर आस्थाओं का शोषण न करे,जनता आक्रोशित है।
इसके साथ उन्होंने रामनवमी मनाने के लिए ज़िलाधिकारियों को रुपये देने की मांग करते हुए कहा,’रामनवमी मनाने के लिए उप्र के ज़िलाधिकारियों को 1 लाख रुपये दिये जाने के प्रस्ताव का स्वागत है पर इतनी कम रक़म से होगा क्या, कम से कम 10 करोड़ देने चाहिए जिससे सभी धर्मों के त्योहारों को मनाया जा सके। भाजपा सरकार त्योहारों पर फ़्री सिलेंडर दे और इसकी शुरूआत इसी रामनवमी से हो।’
लोगों के रिएक्शन
अखिलेश यादव द्वारा किये गए इन ट्ववीट पर लोग कई तरह के रिएक्शन देने लगे। @GopalSa22721269 नाम के एक यूजर ने लिखा- योगी सरकार में यूपी 13 एक्सप्रेसवे वाला प्रदेश बन रहा है, वर्तमान में 6 संचालित हैं। आपने कितने एक्सप्रेसवे बनाए थे? जो काम करेगा गलतियां उसी से होंगी, दशकों यूपी में रही आपकी सपा सरकार ने तो काम किया ही नहीं,पैसा ही डकार गये? @AnujBajpai_ नाम के एक यूजर ने पूछा कि योगी सरकार में यूपी 13 एक्सप्रेसवे वाला प्रदेश बन रहा है। वर्तमान में 6 संचालित हैं, आपने कितने एक्सप्रेसवे बनाए थे? @NarendraS_P नाम के एक यूजर ने बीजेपी तंज कसते हुए कहा कि चले थे आगरा एक्सप्रेस वे से तुलना करने 1 साल भी नहीं चल पाई।