उत्तर प्रदेश के लखनऊ के भारत रत्न श्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच के दौरान करीब 15 मिनट के लिए बिजली गुल हो गई। इस दौरान पूरे स्टेडियम में अंधेरा छा गया और खिलाड़ी बिना लाइट के मैदान पर खड़े रहे। लाइट चले जाने के बाद दर्शकों ने मोबाइल फोन का फ्लैश ऑन कर लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो लोग योगी आदित्यनाथ सरकार पर चुटकी लेने लगे।

इन टीमों के बीच हो रहा था मुकाबला

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा मुकाबला रविवार को इरफान पठान की टीम भीलवाड़ा किंग्स और हरभजन सिंह की मणिपाल टाइगर्स के बीच मैच चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान करीब 15 मिनट के लिए बत्ती चली गई। लाइट जाने के बाद दर्शकों ने मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाकर हो – हल्ला करना शुरू कर दिया था।

सपा ने साधा निशाना

इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया, ‘अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों की मौजूदगी में बीच मैच के दौरान बिजली का चला जाना यूपी की भाजपा सरकार के दावों पर कलंक है। योगीजी, बेहतर विधुत व्यवस्था और निर्बाध मैच के दावे यही हैं? श्री अखिलेश यादव जी ने लखनऊ को शानदार इकाना स्टेडियम दिया, योगी जी ने नाम बदला और अंधेरा भी दिया।’

लोगों के रिएक्शन

विवेक कुमार त्रिपाठी नाम के ट्विटर हैंडल से वीडियो को शेयर करें कमेंट किया गया – कटा दी नाक लखनऊ के बिजली वालों ने.. इकाना स्टेडियम में लीजेंड्स लीग के मैच के दौरान गुल हुई बत्ती। राष्ट्रीय बेइज्जती ..। स्नेह लता नाम की एक यूजर ने इस वीडियो पर चुटकी लेते हुए लिखा कि ओह, क्लासिक छीछालेदर। अवधेश कुमार मिश्रा नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ग्रामीण क्षेत्रों में पहले ही जिंदगी नर्क बना चुके हैं बिजली कटौती से, बिजली के साथ नाक भी कटवा दिए। ना जाने क्या करके मानेंगे शर्मा जी।’

स्वप्निल सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि प्रदेश की राजधानी का ये हाल है। शर्मनाक, जो भी हुआ उसकी जांच होनी चाहिए। मयंक यादव नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – योगी आदित्यनाथ के जंगलराज में आधा – आधा घंटा बिजली गुल रही है, वो भी देश की राजधानी में। बिजली गुल इस बात का प्रमाण है कि योगी आदित्यनाथ कितनी बिजली दे रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि इस मसले पर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि इकाना स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के बीच, आज फ्लड लाइट 21:15 से 21:20 तक बन्द होने से मैच मे व्यवधान हुआ। फ्लड लाइट स्टेडियम के जनरेटर से चलते है, जिसमें तकनीकी खराबी आयी। पावर कार्पोरेशन की बिजली बिना बाधा चालू रही।