यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। अपने बयानों के जरिए नेता जनता को लुभाने की कोशिश में लग गए हैं। सत्ता पर काबिज बीजेपी फिर से उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनाने की तैयारियों में लगी है, वहीं विपक्ष में बैठी समाजवादी पार्टी भी अपनी वापसी के लिए कई हथकंडे अपना रही है। अभी हाल में ही अखिलेश यादव ने बयान दिया है कि उनकी पार्टी यूपी में 400 सीटें जीतेगी। समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी या किसी के साथ गठबंधन करेगी अभी इसको लेकर स्थिति साफ नहीं है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में समाजवादी पार्टी ने मायावती के साथ गठबंधन किया था। चुनाव के दौरान ही अखिलेश यादव और उनकी पत्नी ने आज तक न्यूज़ चैनल को एक इंटरव्यू दिया था। उनका यह इंटरव्यू चलती बस में लिया गया था जिसमें लखनऊ के कई प्रमुख जगहों का भ्रमण किया गया था। इस इंटरव्यू के दौरान अखिलेश यादव ने अपने द्वारा किए गए कामों को दिखाते कहा था कि हमारा काम बोल रहा है।
अखिलेश यादव से अंजना ओम कश्यप ने अखिलेश यादव से धर्म और जाति की राजनीति पर एक सवाल पूछा। अंजना के सवाल का जवाब न देते हुए अखिलेश बताने लगे थे कि लखनऊ में उन्होंने बेहतरीन साइकिल ट्रैक बनवाए हैं। उन्होंने लोहिया पार्क दिखाते हुए कहा था कि यह भी समाजवादियों की बनवाई हुई है।
इस दौरान उन्होंने मायावती द्वारा बनाए गए पार्क को दिखाते हुए कहा था कि मायावती जी द्वारा बनवाया गया है। उनकी इस बात पर अंजना ओम कश्यप हंसने लगी थी। उन्होंने अखिलेश यादव से पूछा था कि कभी सोचा था कि बसपा के काम को भी दिखाना पड़ेगा?
बता दें कि अखिलेश यादव ने हाल में भी बसपा प्रमुख मायावती और कांग्रेस नेताओं की ओर से सपा पर किए जा रहे हमले पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि बसपा और कांग्रेस को तय करना चाहिए कि उनकी लड़ाई बीजेपी से है या सपा से। गौरतलब है कि बसपा प्रमुख लगातार अपने ट्वीट के जरिए सपा पर हमला कर रही हैं।