उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की तरफ से राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ उनकी पत्नी व मैनपुरी से उम्मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने भी चुनाव आयोग (Election Commission) पर सवाल उठाया है। डिंपल ने ट्वीट कर चुनाव में धांधली की बात कही है। वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने इन आरोपों को ख़ारिज कर दिया है। आम सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media users) भी डिंपल के ट्वीट पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं।

डिंपल यादव ने लगाये ऐसे आरोप

डिंपल यादव वोटिंग के पहले ही ट्वीट कर बीजेपी (BJP) पर चुनाव में पैसे बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा,”होटल पाम, स्टेशन रोड, मैनपुरी में सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता इकट्ठे होकर निरंतर शराब और पैसा बंटवा रहे हैं। मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग।” वहीं वोटिंग के दौरान उन्होंने ट्वीट किया कि डीएम मैनपुरी (Mainpuri DM) चुनाव में हो रही धांधली की शिकायत को लेकर सपा कार्यकर्ताओं के फोन को नहीं रिसीव कर रहे। संज्ञान ले चुनाव आयुक्त।

अखिलेश और डिंपल ने डाला वोट

अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने सैफई में वोट डालने के बाद एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान भी दोनों नेताओं ने चुनाव आयोग और प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े किये हैं। अखिलेश ने कहा,”पुलिस सपा के लोगों को वोट नहीं डालने दे रही है। जिन लोगों के पास आई – कार्ड भी है, उनको भी वोट नहीं डालने दिया जा रहा है।

केशव प्रसाद मौर्य ने सपा के आरोपों को किया ख़ारिज

यूपी के डिप्टी सीएम (Deputy CM of UP) केशव प्रसाद मौर्य ने सपा (SP) द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा,”सपा हार के डर से उपचुनाव वाली तीनों सीटों पर गुंडागर्दी और प्रशासन के दुरूपयोग का दुष्प्रचार कर रही है। चुनाव आयोग बूथ क़ब्ज़ा एवं फ़र्ज़ी मतदान रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करे।” वहीं बीजेपी यूपी (UP BJP) की ओर से से चुनाव आयोग को टैग कर लिखा,”करहल विधानसभा के बूथ संख्या 104 एवं 105 ऐमनपुर में कुछ दबंगों और अराजक तत्वों द्वारा मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया जा रहा। संज्ञान ले चुनाव आयोग।”

लोगों के रिएक्शन

डिंपल यादव द्वारा किये गए ट्वीट पर कुछ लोग उनका समर्थन करते हुए कमेंट कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूज़र्स ने तंज कसते हुए कहा है कि हार की डर की वजह से सपा इस तरह के आरोप लगा रही है। @DrAnuraagYadav नाम के एक यूज़र ने लिखा, “सीसीटीवी जांच कराई जानी चाहिए, ये बात तो सब 10 दिन से बता रहे हैं।” निशा यादव नाम की एक यूज़र ने सवाल किया कि क्या चुनाव आयोग नींद में है? उज्जवल नाम के यूज़र ने कमेंट किया – और आप के लोग पहले बूथ लूटते थे। हिसाब बराबर हो रहा है मैडम। सुमन नाम की एक यूज़र ने लिखा कि डर बता रहा है कि आप हार रहीं हैं, अब ऐसे आरोप तो मत लगाओ।