मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Lok Sabha By-Poll) में सपा (SP) के लिए प्रचार कर रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने आरोप लगाया है कि उनके घर की ड्रोन से निगरानी कराई जा रही है। उधर डिंपल यादव (Dimple Yadav) का कहना है कि बीजेपी (BJP) के नेता वोटर्स को पैसे बांट रहे हैं।
शिवपाल यादव ने लगाया यह आरोप
मैनपुरी उपचुनाव के करीब आते ही बीजेपी और समाजवादी पार्टी एक-दूसरे के आमने-सामने आ गई है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच शिवपाल यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा यादव परिवार के घरों पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन के अधिकारी सरकार के निर्देश पर काम कर रहे हैं। उन्होंने सरकार पर वोटिंग प्रतिशत काम करने क आरोप लगाते हुए कहा,”सरकार के निर्देश पर हमारे कार्यकर्ताओं और सपा के वोटरों को परेशान किया जा रहा है। जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग का प्रतिशत कम करने के लिए प्रशासन जानबूझकर कार्रवाई कर रही है।”
डिंपल यादव किया ऐसा ट्वीट
सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी व मैनपुरी सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। उन्होंने ट्वीट किया,”होटल पाम, स्टेशन रोड, मैनपुरी में सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता इकट्ठे होकर निरंतर शराब और पैसा बंटवा रहे हैं। मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग।” इसके साथ उन्होंने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया और CEO UP को टैग किया हुआ है।
चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे सपा के नेता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज रात चुनाव आयोग से इन मसलों को लेकर मुलाकात करेगा। इसके साथ यह भी जानकारी मिली है कि समाजवादी पार्टी के विधायक मतदान शुरू होने से 24 घंटे पहले ही बीजेपी के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि रामपुर और मैनपुरी लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) का दावा है कि बीजेपी इन सीटों पर शानदार जीत दर्ज कर सपा के गढ़ को ध्वस्त कर देगी। वहीं अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव अपना किला बचाने में लगे हुए हैं।