भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर के शहर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इन्हीं तमाम विषयों को लेकर एक न्यूज़ चैनल ने चंद्रशेखर आजाद की मां से बात की। जिसमें रिपोर्टर ने चंद्रशेखर आजाद का अखिलेश यादव के साथ गठबंधन ना होने को लेकर पूछा कि क्या आप इससे दुखी हैं? आजाद की मां ने इसका जवाब दिया।

द एक्टिविस्ट न्यूज़ चैनल पर हुई इस इंटरव्यू के दौरान चंद्रशेखर आजाद की मां कमलेश ने दावा किया कि उनके बेटे योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव जरूर जीतेंगे। जब रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि अखिलेश यादव के साथ चंद्रशेखर आजाद का गठबंधन होना था। जो नहीं हो पाया। अखिलेश यादव से आप दुखी हो? इस पर उनकी मां ने जवाब दिया कि इसमें दुखी होने वाली कौन सी बात है।

उन्होंने बताया कि पहले अखिलेश की ओर से कहा गया था कि हम 25 सीट देंगे लेकिन बाद में वह केवल 3 सीट पर ही मान रहे थे। उसके बाद वह शायद एक या दो सीट के लिए चर्चा कर रहे थे। जिसके बाद रिपोर्टर ने उनकी बहन प्रतिभा रानी से पूछा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़कर आजाद गलती तो नहीं कर रहे हैं?

उनकी बहन ने इसके जवाब में कहा कि वह कोई गलती नहीं कर रहे हैं बल्कि बहुत अच्छा कर रहे हैं। गोरखपुर की जनता से एक बार जाकर पूछिए कि उन्हें कितना दुख है। आजाद से मिलने वाली गोरखपुर की महिलाएं रो-रोकर अपना हाल बताती हैं। योगी किसी का दर्द नहीं सुन रहे हैं इसलिए आजाद वहां से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने बताया कि आजाद ने एक वीडियो भेज कर बताया है कि कैसे गोरखपुर में सड़के उखड़ी हुईं हैं।

प्रतिभा रानी ने गोरखपुर के दलित समाज की बात करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा उनको ही प्रताड़ित किया जा रहा है। यूपी सरकार केवल लोगों को राशन दे रही है। इसके अलावा लोगों को घर और शिक्षा चाहिए। किसानों के खाते में आने वाले पैसे पर रिपोर्टर ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि 2 रुपए आ जाने से क्या हो जाएगा। यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए उनकी बहन ने कहा कि कहां पर गुंडाराज खत्म हुआ है? इसके साथ उन्होंने हाथरस कांड का भी जिक्र किया।