‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ठंड में भी सफेद कलर की वाइट टी – शर्ट में ही नजर आ रहे हैं। इसको लेकर बीजेपी (BJP) चुटकी ले रही है तो वहीं आम सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूट्यूब चैनल से बात कर रहे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Congress leader Kanhaiya Kumar) से जब राहुल के टी-शर्ट (Rahul Gandhi T-shirt) पर सवाल किया गया तो उन्होंने भड़कते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर कटाक्ष किया।
कन्हैया कुमार से राहुल गांधी को लेकर पूछा गया ऐसा सवाल
पत्रकार अजीत अंजुम ने कन्हैया कुमार से बातचीत करते हुए सवाल किया, ” भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी टी – शर्ट में घूम रहे हैं और आप शर्ट पहनकर यात्रा कर रहे हैं। दिल्ली की ठंड में हम लोग तो मफलर और स्वेटर पहन कर बैठे हुए हैं, भारत जोड़ो यात्रा से आप लोगों को ज्यादा गर्मी मिल गई है क्या?”
कन्हैया कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना
राहुल गांधी की टी-शर्ट पर किए गए सवाल के जवाब में कन्हैया कुमार ने भड़कते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “ठंड लगेगी तो स्वेटर पहन लेंगे। ऐसा तो नहीं है कि स्वेटर पहनने के लिए 18% अलग से जीएसटी देना पड़ेगा और अपना ही बनेंगे। ऐसा तो नहीं है कि पीएम नरेंद्र मोदी वाला 10 लाख का सूट छीन कर ले आएंगे और पहन लेंगे।”
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि इस मुद्दे पर इतना सवाल क्यों किया जा रहा है। इस विषय पर इतनी बहस क्यों की जा रही है? कन्हैया कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर कटाक्ष कर कहा, “इन लोगों को इतनी जलन क्यों हो रही है? अमित शाह कंबल ओढ़ कर बैठते हैं तो हम लोग उनका कंबल तो नहीं छीन लाए थे। अंगीठी अपने कंबल के नीचे भी जला लें, इस बात पर इतनी चर्चा क्यों?”
बीजेपी पर जमकर बरसे कन्हैया कुमार
इस दौरान पत्रकार द्वारा सवाल किया गया कि बीजेपी राहुल गांधी की टीशर्ट पर कह रही है कि वह ऐसी ही कौन सी दवा ले रहे हैं? कन्हैया कुमार ने बीजेपी पर बरसते हुए कहा, “बीजेपी वालों को दवाई के बारे में कैसे पता है, लोगों की दवाई की दुकान है क्या?” जानकारी के लिए बता दें कि कन्हैया कुमार का यह इंटरव्यू अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इंटरव्यू पर कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया है तो वहीं कुछ लोगों ने कटाक्ष करते हुए कई तरह के सवाल किए हैं।