घूमना-फिरना और मौज-मस्ती करना हर किसी को अच्छा लगता है। आखिरकार जिंदगी जीने का सही तरीका यही है कि लाइफ को एन्जॉय करो और खुलकर जियो, लेकिन हमारे बड़े कहते हैं कि यह सब करने की एक उम्र होती है, जब जिम्मेदारियां बढ़ जाएं तो इंसान खुलकर जीना कम कर देता है। ऐसे लोगों के मुंह पर ताला लगाने का काम अहमदाबाद की यह दादी कर रही हैं, जिनकी उम्र 87 साल है, लेकिन अपनी उम्र को सिर्फ नंबर साबित करने का काम यह दो बहनें कर रही हैं। जिस उम्र में लोग खटिया पकड़ लेते हैं उस उम्र में दादी का घूमना-फिरना और मौज-मस्ती चल रही है।

Coolest दादी सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर इनका एक वीडियो वायरल है जिसमें ये दादी अपनी बहन के साथ शोले स्टाइल स्कूटर पर गेड़ी मारती नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों दादियां बेफिक्र होकर अपने स्कूटर पर घूम रही हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों बहनें किसी रेस्टोरेंट में जाकर खाने का लुत्फ भी उठाती हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लोग इन दोनों बहनों को The Coolest Daadi बता रहे हैं।

‘आप हमारे घर की राजकुमारी हो…’, प्रिंसेस डे पर बेटे ने दिया गजरा और साड़ी, गिफ्ट देखकर रो पड़ी मां, भावुक कर रहा Viral Video

62 साल की उम्र में सीखा स्कूटी चलाना

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को officialhumansofbombay नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में दोनों महिलाओं के बारे में जानकारी दी गई है। अहमदाबाद की रहने वाली इस दादी का नाम मंदाकिनी शाह (87) है और इनकी बहन का नाम उषा शाह (83) है। मंदाकिनी शाह को जवानी के दिनों में स्कूटी चलाना नहीं आता था, लेकिन उन्होंने 62 साल की उम्र में स्कूटी चलाना सीखा। इसके बाद से वह अपनी बहन को साथ में लेकर सैर-सपाटे पर निकल जाती हैं।

फ्रीडम फाइटर की बेटी हैं मंदाकिनी

मंदाकिनी 6 भाई-बहनों वाले परिवार में सबसे बड़ी रही हैं। उषा उनकी छोटी बहन है जो हमेशा उनके साथ चलती हैं। मंदाकिनी का मानना है कि उनकी और उषा की कंपनी खूब एन्जॉय करती है। उन्हें अपनी बहन के साथ ही एडवेंचर पर जाना काफी अच्छा लगता है। मंदाकिनी के पिता स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। उन्होंने स्कूल की पढ़ाई के बाद ही 16 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने सामाजिक कार्यों में भी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

यहां देखें वायरल वीडियो