Chhath 2025 Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अफ्रीकी युवक बड़े ही भावपूर्ण अंदाज में छठ का गीत गाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो देखकर हर किसी का दिल पिघल गया है। जहां छठ पर्व को अब तक बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान माना जाता था, वहीं इस वीडियो ने साबित कर दिया कि अब इसकी गूंज सीमाओं से परे जा चुकी है।

सच्ची श्रद्धा और भक्ति की दिखी झलक

वीडियो में अफ्रीकी युवक हिंदी में बड़ी-ही आत्मीयता के साथ छठ माता का गीत ‘उगअ हो सूरज देव’ गाने की कोशिश कर रहा है। उसकी आवाज में सच्ची श्रद्धा और भक्ति झलक रही है। वीडियो को आखिर में युवक ने कहा कि वो छठ के अवसर पर जल्द-ही पूरा गाना गाएगा।

छठ का गीत गाते किशनगंज SP सागर कुमार का Viral Video, हाथ में माइक लिए व्रतियों संग गाया गाना, यूजर्स ने की तारीफ

वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाखों बार देखा जा चुका है। यूजर्स इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि “यह भारतीय संस्कृति की असली ताकत है,” तो कोई लिख रहा है, “अब छठ व्रत सिर्फ बिहार या यूपी का त्योहार नहीं, बल्कि ग्लोबल इमोशन बन चुका है।”

कई लोगों ने यह भी कहा कि भारतीय त्योहारों की सबसे बड़ी खूबसूरती यही है कि इनमें मानवता और प्रकृति का गहरा मैसेज छिपा होता है। इस अफ्रीकी युवक का वीडियो उस भावना को दर्शाता है कि भक्ति और संस्कृति की कोई सीमा नहीं होती।

छठ महापर्व के दौरान लोग सूर्य भगवान और छठी मईया की आराधना करते हैं, जिससे जीवन में सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की जाती है। इस वीडियो ने न सिर्फ इस पर्व की लोकप्रियता को बढ़ाया है, बल्कि यह संदेश भी दिया है कि भारतीय परंपराएं अब दुनिया भर के लोगों को जोड़ रही हैं।

रेलवे प्लेटफॉर्म पर बैठे बच्चे ने गाया पवन सिंह का सुपरहिट छठ गीत, Viral Video देख यूजर्स का दिल हो गया खुश, कहा – कितनी प्यारी आवाज है इसकी

इस अनोखे वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि चाहे भाषा या देश कोई भी हो, जब भावना सच्ची हो तो संगीत और भक्ति सीमाएं तोड़कर दिलों तक पहुंच जाती है। अफ्रीकी युवक का यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की वैश्विक स्वीकृति का प्रतीक बन गया है। सच में, अब छठ महापर्व केवल बिहार-यूपी का नहीं, बल्कि पूरी दुनिया का उत्सव बन चुका है।