दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल 29 मई को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे। हरियाणा की खट्टर सरकार पर हमला बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे मौका दो, मैं हरियाणा के सभी स्कूलों में सुधार करूंगा और गरीब के बच्चे भी बनेंगे इंजीनियर और डॉक्टर। केजरीवाल ने कहा कि मैंने 7 साल में 12 लाख नौकरियां दी हैं। अगले 5 साल में 20 लाख नौकरियां देने का प्लान है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘खट्टर साहब ने हरियाणा में कितनी नौकरियां दी? ये नौकरी नहीं देंगे। ये आपके बच्चों को गुंडई और दंगा करना सिखाएंगे और अपने बच्चों को पढ़ने विदेश भेजेंगे।’ सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘मैं सीधा-साधा छोरा हूं। मुझे राजनीति करनी नहीं आती। मन्ने काम करना आवे है, मेरे ते कितनाये काम करा लो।’ उन्होंने लोगों से कहा कि ‘अगर आप अपने बच्चों को इंजीनियर, डॉक्टर और वकील बनाना चाहते हो तो AAP के साथ आ जाओ।’
लोगों की प्रतिक्रियाएं: धानेश्वर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यहां भी झूठ की दुकान सजा ली। एक RTI के अनुसार केजरीवाल सरकार अपने सात साल के कार्यकाल में सिर्फ 3500 नौकरियां ही दे पाई है। RTI की वेबसाइट पर मौजूद है देख लो।’ एक यूजर ने लिखा कि ’12 लाख पद भरे गये हैं दिल्ली सरकार में? प्लीज डेटा शेयर करें या फिर 2 लाख ऑटो परमिट और 850 शराब के ठेके को रोजगार बोल रहे हो।’
विकास तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘झूठ बोलने में थोड़ा परहेज करें आम आदमी जी! मैंने 12 करोड़ तो नहीं लेकिन 3600 नौकरियों के बारे में जरूर सुना है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘किसको दे दी नौकरी? दिल्ली वाले तो परेशान हैं। यह भी एक ओर झूठ।’ आकाश गुप्ता ने लिखा, ‘अच्छा पर दी किसको? आपका झूठ आरटीआई की जानकारी में जनता के सामने आ चुका है।’
बता दें कि अरविंद केजरीवाल हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित कर चुनावी रण का आगाज कर दिया है। जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि ‘मुझे सबसे अच्छा तब लगता है जब मुझे लोग “हरियाणे का लाल” बोलते हैं। Haryana मेरी जन्मभूमि है। जन्मभूमि का कर्ज़ा आदमी 7 जन्मों तक नहीं चुका सकता।’