बिग बॉस फेम और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी अर्चना गौतम के साथ मारपीट की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अर्चना गौतम अपने पिता के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के कार्यालय पहुंची थीं, जहां पर उनके साथ मारपीट की गई और दफ्तर से घुसने से रोका गया। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, महिला आरक्षण बिल को लेकर अर्चना गौतम पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी से मिलकर बधाई देने आई थीं लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, वीडियो के अनुसार अर्चना गौतम और उनके पिता के साथ अभद्रता भी की गई। विरोध और मारपीट के बाद अर्चना गौतम पार्टी दफ्तर नहीं जा पायीं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
खबरों की मानें तो अर्चना ने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया है लेकिन इतना जरूर कहा है कि वह चुप नहीं बैठेंगी, उनके साथ जो हुआ वो गलत है। बताया जा रहा है कि अर्चना के पिता इस मामले में एक केस दर्ज करवा सकते हैं। सोशल मीडिया पर अर्चना और उनके पिता के साथ हुए अभद्रता का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
देखिए वीडियो
भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘महिला दलित नेता अर्चना गौतम जी और उनके बजुर्ग के साथ जो बर्ताव हुआ ये कांग्रेस की विचारधारा दर्शाता हैं। अगर कांग्रेस के कार्यालय में महिलायें सुरक्षित नहीं हैं तो कांग्रेस के राज्य में कैसे होंगी? लड़की हूं लड़ सकती हूं,.प्रियंका गांधी जी अब कुछ नहीं बोलेंगे क्योंकि अर्चना जी को पीटने वाले उनके करीबी है।’
शिवम त्यागी ने लिखा, ‘कांग्रेस के दिल्ली दफ़्तर से आज एक दलित नेता अर्चना गौतम जी और उनके बजुर्ग को पीटा गया अभद्र व्यवहार किया गया। अर्चना गौतम वही हैं जिनको लड़की हूं लड़ सकती हूं का प्रमुख चेहरा बनाया गया था लेकिन अब ना प्रियंका वाद्रा ना कोई और उनके बचाव में नहीं आया।’ शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया है, कांग्रेस में महिलाएं प्रियंका से पूछ रही हैं, लड़की हूं तो क्या लड़कों से बच सकती हूं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘दिल्ली के कांग्रेस आफ़िस में एक दलित महिला नेता अर्चना गौतम और उनके बजुर्ग पिता के साथ कैसा बर्ताव हो रहा है? कांग्रेस के कार्यालय में महिलायें सुरक्षित नहीं हैं और राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान खोलने चले हैं।’
बता दें कि इसी साल मार्च महीने में अर्चना गौतम के पिता ने प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह के खिलाफ एक केस दर्ज करवाया था। आरोप था कि संदीप सिंह ने अर्चना को जान से मारने की धमकी दी है, साथ ही उठवा लेने और जेल में डालने की धमकी भी दी। अब अर्चना गौतम को पार्टी दफ्तर में घुसने से रोका गया, जिसका वीडियो वायरल है।