पठान फिल्म को लेकर अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सुर्ख़ियों में छाये हुए हैं। जमकर विरोध और बहिष्कार अभियान के बाद भी पठान (Pathaan) फिल्म ने कई रिकॉर्ड बना लिए हैं। पठान को मिली सफलता की वजह शाहरुख के प्रति लोगों की दीवानगी बताई जा रही है। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता ने ट्वीट कर कहा है कि 2024 चुनाव में शाहरुख खान को प्रधानमंत्री (PM) पद का दावेदार बना देना चाहिए।
KRK ने शाहरुख़ खान को लेकर किया ट्वीट
अपने ट्वीट को लेकर अख्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले कमाल आर खान (KRK) ने ट्वीट कर कहा है,”अगर पूरा विपक्ष एक साथ आकर ऐलान कर दे कि शाहरुख़ खान को अगला पीएम उम्मीदवार बनाया जा रहा है तो 2024 का चुनाव बेहद दिलचस्प हो सकता है।” सोशल मीडिया पर लोग KRK के इस ट्वीट पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@Advait_Mehta यूजर ने लिखा कि लेकिन शाहरुख होशियार हैं, वो मोदीजी को PM के लिए सपोर्ट करेंगे। @MandarSawant184 क्यों शाहरुख खान की समस्या को बढ़ा रहे हैं, फिर परिवार में से किसी को पकड़ लेंगे।@MayankS10290642 यूजर ने लिखा कि कुछ ज्यादा हो गया भाई, मैं अपने पूरे परिवार के साथ फिल्म पठान देखने गया था लेकिन इसका मतलब ये थोड़ी है कि मैं वोट शाहरुख़ खान को दूंगा।
@_Hold_Ma_Beer यूजर ने लिखा कि अगर इसी तरह सुपरस्टार नेता बन जाते तो धर्मेंद्र और रजनीकांत कब का पीएम बन चुके होते। @Arun_Kaku05 यूजर ने लिखा कि अगर KRK को पीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया जाए तो कैसा रहेगा? @vegita970 यूजर ने लिखा कि ना मुन्ना ना, देश चलाना और एक्टिंग करना दो अलग काम है। एक्टिंग आसान है, देश चलाना मुश्किल।@SacchekaBolbala यूजर ने लिखा कि अच्छा चुटकुला था पर हंसी नहीं आई, एक बार फिर से कोशिश करो।
बता दें कि पठान फिल्म के विरोध में कई भाजपा नेताओं ने बयानबाजी की थी, समर्थकों द्वारा बहिष्कार का अभियान चलाया गया था। इसके बादजूद फिल्म कई मायनों में हिट साबित हुई। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने 5 दिनों में वर्ल्डवाइड 550 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं फिल्म ने सिर्फ भारत में रविवार को 70 करोड़ की कमाई की है।