हाल ही के चुनावों में कांग्रेस को अपनी स्थिति में सुधार होने की उम्मीद थी लेकिन नतीजे सामने आए तो पंजाब की भी सत्ता हाथ से चली गई। यूपी में कांग्रेस को दो सीटों से ही संतोष करना पड़ा, बाकी राज्यों में भी स्थिति कुछ ठीक नहीं रही। इसके बाद अब कांग्रेस के नेता ‘चिंतन शिविर’ का आयोजन करने वाले हैं और फिर हार के कारण और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

“कांग्रेस यूक्रेन की तरह हैं और बीजेपी रूस की तरह दाग रही है मिसाइल”: इसी बीच न्यूज24 के के शो में शामिल हुए कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद से जब कांग्रेस की स्थिति को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “हमारी स्थिति यूक्रेन जैसी हो गई है। बीजेपी, हम पर रूस की तरह मिसाइल दाग रही है और परमाणु बम का खतरा भी दिखा रही है। हमें जिन पर भरोसा था, उन्होंने हमारा साथ नहीं दिया बल्कि साथ छोड़कर जा रहे हैं।”

“प्रियंका जी को कोई चेहरा मानने को तैयार नहीं था”: आचार्य प्रमोद ने कहा कि “जनतंत्र चुनाव में तीन चीजें बड़ी जरूरी होती हैं। पार्टी, झंडा और निशान। हमारा निशान सबसे अच्छा, हमारा झंडा देश के रंग का झंडा और हमारी पार्टी देश पर कुर्बान होने वाली पार्टी है। अब अगर आज हमारी खराब स्थित पर सवाल उठें तो सवाल जायज हैं।” आचार्य प्रमोद ने कहा कि “बीजेपी की तरफ से योगी आदित्यनाथ, सपा की तरफ से अखिलेश यादव चेहरा थे। हमारे पास कोई चेहरा नहीं था और प्रियंका जी को चेहरा मानने को कोई तैयार नहीं था।”

“योगी आदित्यनाथ का चेहरा कांग्रेस की हार का बड़ा कारण”: कांग्रेस नेता ने कहा कि “यूपी में कांग्रेस को मिली हार, एक बड़ी हार है और इस हार को हमने स्वीकार किया है। इस हार के कोई एक कारण नहीं है, इस हार के बहुत से कारण है। मैं मानता हूं कि कांग्रेस की हार का सबसे बड़ा कारण था योगी आदित्यनाथ का हिंदुत्व चेहरा। दूसरा, किसी साधू को मुख्यमंत्री बनाया गया, इससे उनके पक्ष में माहौल बना।”

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के नेतृत्व में लड़ा था। एक सवाल के जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा था कि कौन कहता है कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है, मैं आपके सामने हूं। हालांकि प्रियंका गांधी की जमीन पर लड़ी गई लड़ाई भी काम नहीं आई और कांग्रेस पार्टी बुरी तरह यूपी चुनाव हार चुकी है।