उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ बीजेपी के प्रचंड जीत के बाद एक बार फिर से यूपी के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं वहीं विपक्षी दल अपनी हार पर मंथन करने में लगे हुए हैं। इसी बीच एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से सवाल किया गया कि योगी के जीतने के बाद आप को बीजेपी का साथ छोड़ने पर अफसोस है? जिसका उन्होंने जवाब दिया था।
हमको नहीं मिली है हार : ओपी राजभर से रिपोर्टर द्वारा पूछा गया कि 2017 विधानसभा चुनाव के बाद आपको योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री पद दिया गया था। जब आप उनसे अलग हुए तो हार का सामना करना पड़ा। इस बात का दुख है? इस पर ओपी राजभर ने कहा कि हमें हार कहां मिली है। हम तो 4 सीट से 7 सीट पर आ गए हैं।
बीजेपी पर साधा निशाना : ओपी राजभर ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि वह लोग कहते थे कि हमारी वजह से इन को 4 सीट मिली है। इस बार तो हम 3 और ज्यादा सीट जीतकर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार जहुराबाद में किसी ने इतने अधिक मात्रा में वोट पाया है।
अखिलेश यादव से हुई मुलाकात? : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव से मुलाकात को लेकर ओपी राजभर ने बताया कि उनसे मिलकर हमने लगभग 2 घंटे आगे की रणनीति पर चर्चा की है। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के विषय पर कहा कि हम उसके बारे में ही सपा प्रमुख से चर्चा कर रहे थे। हमने पीछे की बातों को छोड़कर अब आगे की तैयारी शुरू कर दी है।
बुलडोजर पर यह बोले ओपी राजभर : उत्तर प्रदेश में बुलडोजर को लेकर हो रही चर्चा पर जब ओपी राजभर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मैंने सुना है कि योगी आदित्यनाथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुलडोजर लेकर बैठे थे। जिसके बाद दिल्ली से उनको फोन करके इसे हटाने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि बुलडोजर वहां चलाया जाता है, जहां अपराधी प्रवृत्ति के लोग रहते हैं। हमारे यहां कौन सा बुलडोजर चलाया जाएगा।