सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) अपने बयानों के जरिए मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Ydaav) के बीच चल रही तनातनी पर भी ओपी राजभर बोलने में पीछे नहीं हैं। इन्हीं तमाम विषयों को लेकर अखिलेश के सहयोगी व महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य (Keshav Dev Maurya) ने एक टीवी चैनल से बात की।

एबीपी न्यूज़ चैनल से बात कर रहे केशव देव मौर्य से रिपोर्टर द्वारा सवाल किया गया कि यूपी चुनाव में हार के बाद आप को ऐसा लग रहा है कि ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी चला रहे हैं? इसके जवाब में केशव देव मौर्य ने कहा, ‘ मैं हूं ओपी राजभर पर कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं लेकिन जिस प्रकार राष्ट्रीय लोक दल और ओमप्रकाश राजभर के वोट बैंक पर ध्यान दिया गया। उसी तरह महान दल पर फोकस किया गया होता तो शायद रिजल्ट कुछ और होता।’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जहां महान दल का प्रभाव था, वहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बहुत कम वोट से चुनाव हारे हैं। केशव देव मौर्य ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को लेकर कहा कि उन्होंने ओवरकॉन्फिडेंस के कारण महान दल के लोगों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।

शिवपाल की नाराजगी पर कही यह बात : अखिलेश और शिवपाल के बीच चल रही तनातनी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में केशव देव मौर्य ने कहा कि शिवपाल यादव की नाराजगी बिल्कुल भी जायज नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने शिवपाल के बीजेपी में जाने की आशंका पर कहा कि वह पहले से ही बीजेपी के बेहद करीब रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर सपा के विधायक दल की बैठक में ना बुलाए जाने से वह नाराज है तो अपने पार्टी का विलय समाजवादी पार्टी के साथ कर लें। वहीं ओमप्रकाश राजभर और अमित शाह की मुलाकात को लेकर पूछे गए एक सवाल पर केशव देव मौर्य कहते हैं कि मुझे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि ओपी राजभर ने शिवपाल की नाराजगी पर कहा है कि वह अखिलेश यादव से इस मामले पर बात करेंगे।