AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर आरोप लगाया जाता है कि वह भाजपा की बी टीम की तरह काम करते हैं। एक समाचार चैनल पर तमाम सवालों के जवाब देने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी से पूछा गया कि क्या आप पर्दे के पीछे भारतीय जनता पार्टी की मदद नहीं करते हैं? इस सवाल के जवाब में ओवैसी कांग्रेस पार्टी का नाम लेते हुए भड़क गए।
एंकर ने किया ऐसा सवाल
असदुद्दीन ओवैसी से ‘एबीपी न्यूज़’ चैनल पर हो रहे इंटरव्यू के दौरान एंकर ने पूछा कि नीतीश कुमार विपक्ष को लेकर जो कोशिश कर रहे हैं, उस पर भी आप सवाल उठा रहे हैं। इससे यह साफ होता है कि आप दिखते भले भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हैं लेकिन वास्तव में आप उनकी मदद कर रहे होते हैं। क्या पर्दे के पीछे भाजपा की मदद नहीं कर रहे हैं? इस पर भड़कते हुए ओवैसी ने कहा, ‘ यहां पर मैं जो भी कांग्रेस के खिलाफ बात कर रहा हूं, क्या वह फैक्ट नहीं है।’
ओवैसी ने दिया यह जवाब
कांग्रेस पर बरसते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर आज भाजपा सत्ता में है तो उसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार नहीं है क्या? कांग्रेस वालों की वजह से ही तो बीजेपी सत्ता में आई। उन्होंने आगे कहा, ‘गुजरात में आखिरी बार 1984 में एक मुस्लिम व्यक्ति सांसद बना था, क्या उसके लिए भी मैं ही जिम्मेदार हूं।’ ओवैसी ने आगे कहा कि गुजरात में पिछली बार भी यह लोग चुनाव हार गए थे, क्या उसके लिए मैं जिम्मेदार था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर नरेंद्र मोदी को 2024 के चुनाव में हराना है तो किसी एक चेहरा पर फोकस मत करिए बल्कि पार्लियामेंट में जाकर बहस करिए।
आप पर बीजेपी की बी टीम का आरोप क्यों लगता है?
इंटरव्यू के दौरान जब एंकर ने पूछा कि आप पर बीजेपी की बी टीम होने का आरोप क्यों लगता है? इसके जवाब में ओवैसी ने कहा कि अगर मैं लोगों के आरोपों का जवाब देने लग जाऊंगा तो काम नहीं कर पाऊंगा। ओवैसी ने आगे कहा, ‘ मेरे मरने के बाद कोई यह तो नहीं कहेगा कि मैंने सौदा किया था, या किसी का गुलाम बन गया था।’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुसलमानों को अपना हक चाहिए तो उन्हें मुसलमान लीडर मिलें।
ओवैसी बोले – बीजेपी को नहीं है मुस्लिम वोटों की जरूरत
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सेकुलर पार्टियां कभी भी मुसलमानों को आगे नहीं करना चाहती हैं। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘अब तो इनकी पार्टी का कोई भी मुसलमान नेता राज्यसभा और लोकसभा में नहीं है। उन्हें तो मुस्लिम वोटों की फिक्र ही नहीं है क्योंकि उन्हें केवल हिंदू वोट चाहिए।’ बीजेपी के साथ परदे के पीछे काम करने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका काम आरोप लगाना है और मेरा काम जनता के लिए कुछ करना है।
