उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछले दिनों के टीवी इंटरव्यू में कहा था कि अगर केशव प्रसाद मौर्या में हिम्मत है और 100 विधायक उनके साथ हैं तो आ जाएं हम उनका समर्थन कर देंगे और सीएम बना देंगे। अखिलेश यादव के इस ऑफर पर भाजपा ने करारा जवाब देते हुए कहा था कि वो अपने 100 विधायकों को बचाएं वो भाजपा में आने के लिए आतुर हैं। अब खुद केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश को जवाब दिया है। 

अखिलेश यादव के ऑफर पर क्या बोले केशव प्रसाद मौर्या?

ABP न्यूज के कार्यक्रम प्रेस कांफ्रेंस में जब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से अखिलेश के ऑफर पर सवाल पूछा गया कि क्या आपके पास 100 विधायकों का समर्थन है? इस पर उन्होंने कहा कि वो (अखिलेश यादव) अपने 100 विधायक बचाएं, वो सभी भाजपा में आने के लिए तैयार हैं। हमारे विधायक उनके साथ कभी नहीं मिलेंगे। समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी का स्वभाविक गठबंधन कभी हो ही नहीं सकता है। उनके ऑफर को मैं ठुकरा रहा हूं। 

“हमें गुंडों की जरूरत नहीं”

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम सपा के 100 विधायक ला सकते हैं लेकिन लाएंगे नहीं क्योंकि हमारे यहां गुंडों की जरूरत नहीं है। हमारे यहां शरीफ लोग चाहिए जो जनता की सेवा करें। मुख्यमंत्री बनने की इच्छा पर केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री बनना या ना बनना, बनाना या ना बनाना हमारे पार्टी के नेतृत्व की तरफ से फैसला लिया जाता है।

“मोदी जी के नाम से EVM कमल के फूल से लबालब हो जाती है”

केशव प्रसाद मौर्या से पूछा गया कि आपके पार्टी अध्यक्ष रहते हुए जबरदस्त जीत हुई लेकिन इनाम किसी और को मिल गया, दर्द होता है क्या?  इस पर उन्होंने कहा कि अध्यक्ष रहते हुए पार्टी की जीत हुई, ये मेरी विजय नहीं है। वो तो माननीय मोदी जी का क्रेज है देश में कि उनके नाम पर कमल के फूल से EVM लबालब हो जाती है। 

बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के बीच अक्सर तकरार देखने को मिलती है। विधानसभा में भी दोनों के बीच जुबानी जंग हुई थी। सोशल मीडिया पर भी दोनों एक दूसरे पर अक्सर कटाक्ष करते रहते हैं। ऐसे में जब अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्या को सीएम बनाने का ऑफर दिया तो पूरी भाजपा एक साथ अखिलेश यादव पर हमलावर हो गई, यहां तक कि खुद केशव प्रसाद मौर्या ने कहा दिया कि मैं अखिलेश यादव के इस ऑफर को ठुकरा रहा हूं।