दिल्ली नगर निकाय चुनाव (Delhi MCD Election) में जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव (UP) की तैयारी कर रही है। आप के उत्तर प्रदेश राज्य प्रभारी सभाजीत सिंह (Sabhajit Singh) ने कहा है कि पार्टी मेयर पद की सभी सीटों, निकायों के वार्डों और नगर पंचायत सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
ऐसे में आम आदमी पार्टी सोशल मीडिया (AAP Social Media) पर भी खूब सक्रिय हो गई है। AAP UP के ट्विटर हैंडल से उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए प्रचार के मद्देनजर एक ट्वीट किया गया तो लोग तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे। कुछ लोग यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) का नाम लेकर कमेंट करने लगे।
AAP UP ने किया ऐसा ट्वीट
AAP UP के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”झाड़ू वाला आया, यूपी से कचरा निकाल।” इस लाइन के साथ इसके साथ किए गए ट्वीट में बीजेपी के झंडे को कचरे की तरह सड़क पर पड़ा दिखाया गया है और इसे झाड़ू से साफ किया जा रहा है। एक पोस्टर भी शेयर किया गया, जिसमें एक कचरे की गाड़ी में बीजेपी के झंडे फेंके गए हैं।
आम आदमी पार्टी द्वारा किये गए इस ट्वीट पर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। भाजपा समर्थक जहां आप पर निशाना साध रहे हैं, वहीं आम आदमी पार्टी के समर्थक कुछ अलग ही बातें कर रहे हैं।