तवांग में भारतीय सेना और चीनी सेना (Indian Army and Chinese Army in Tawang) के बीच हुई झड़प के बाद इस पर जमकर राजनीति हो रही है। विपक्ष सरकार पर हमलवार है। संसद के दोनों सदनों में सरकार को घेरने की कोशिश हुई, जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। वहीं 13 दिसंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने (Rajnath Singh) भारतीय-चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर लोकसभा में बयान दिया। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना के जवानों ने चीनी सैनिकों को वापस खदेड़ दिया, एक भी जवान शहीद नहीं हुआ है। हालांकि सदन में यह भी सवाल पूछा गया कि जानब घटना 9 तारिख को हुई तो इसे छुपाया क्यों गया?

आप नेता (AAP Leader) ने उठाया सवाल

AAP नेता नरेश बालियान (AAP MLA Naresh Balyan) ने ट्वीट कर लिखा, “बताइए ये देश के रक्षा मंत्री हैं। जब सदन में इनसे सवाल पूछा गया कि आखिर 9 तारीख को घटना हुई, 13 तारीख तक क्यों छुपाया गया? तो रक्षा मंत्री जी कहते हैं की “बीच में छुट्टी भी थी”। ये लोग किस स्तर पर उतर आए हैं? क्या छुपा रहे ये लोग?” सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@sangha_gnr यूजर ने लिखा कि छुट्टी के दिन किसी भी देश ने भारत पर कब्ज़ा कर लिया तो देश को छुट्टी खत्म होने पर बता दिया जाएगा, आज की सरकार! @jaisinghraghuva यूजर ने लिखा कि चीनी सैनिक को पीछे ढकेलने से पहले 18000 की फिट पर पत्रकारों को बुलाकर पहले प्रेस कांफ्रेंस करके केजरीवाल को और आपको बताना चाहिए था, फिर उसके बाद उनकी धुनाई करनी चाहिए थी.@Madhusaini1294 यूजर ने लिखा कि यहां तो जैसे स्कूल की कोई मीटिंग चल रही हो, जो रक्षामंत्री जी बता रहे हैं कि बीच में छुट्टी थी।

@gauravrewa यूजर ने लिखा कि दिवाली भी नहीं है, वरना चाइनीज झालर का बहिष्कार करके चीन के होश उड़ा देते हम। एक यूजर ने लिखा कि आम आदमी पार्टी ने नरेश बालियान को सिर्फ मनोरंजन के लिए रखा है, ये खूब मनोरंजन करते हैं लोगों का! @ChetanDesire यूजर ने लिखा कि रक्षामंत्री जी के कहने का मतलब है कि अगर शुक्रवार की रात में चीन ने हमला कर दिया तो उसका जबाव देने का आदेश सोमवार को ऑफिस खुलने के बाद देंगे। एक यूजर ने लिखा कि भोली भाली हिंदुस्तान की जनता को अपने झूठे वादों और खोखली बातों में फंसा कर सत्ता में बने रहना ही भाजपा का एकमात्र लक्ष्य है। ना ही 56 इंच की छाती अब दिखती है और ना ही लाल आंख।

वहीं कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (Congress leader P Chidambaram ) ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि “मुझे सुबह 6 बजे समाचार पत्रों से जो जानकारी मिली। रक्षा मंत्री ने दिन में 12.30 बजे उससे अलग और अधिक क्या जानकारी दी है। कोई समाचार पत्रों से भी यह सब पढ़ सकता है। वास्तव में, यह पूरी तरह से नीरस और खोखला बयान था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर आरोप लगाया कि वे चीन का नाम लेने से भी डरते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को संसद में चर्चा की अनुमति देनी चाहिए।