बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने बिना किसी का नाम लिए कहा, हमारे देश में रेवड़ी कल्चर को बढ़ावा देने कोशिश हो रही है। मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है। ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है। इस रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है। पीएम मोदी के उस बयान पर आप नेता आतिशी भड़क गईं और तंज कसने लगीं।
दरसल पीएम मोदी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘रेवड़ी कल्चर वाले आपके लिए नए एक्सप्रेसवे नहीं बनाएंगे। नए एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनाएंगे। रेवड़ी कल्चर वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर उन्हें खरीद लेंगे।” इस आप नेता आतिशी ने एक डिबेट के दौरान जवाब दिया है।
न्यूज24 पर आयोजित एक डिबेट में आतिशी ने कहा कि “अरविन्द केजरीवाल को इसी बात को लेकर ये लोग गालियां देते हैं कि बिजली फ्री क्यों? पानी फ्री क्यों? ये कल्चर ठीक नहीं है।” आतिशी ने कहा कि “ये हमेशा यही सवाल उठाते है कि बिजली, पानी, दवाई, शिक्षा फ्री में क्यों दी जा रही है? ये मुद्दा भाजपा पहली बार नहीं उठा रही है। शायद प्रधानमंत्री जी और भारतीय जनता पार्टी ये बात भूल रहे हैं कि बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था करना ही सरकार का काम है। अगर हमें चुना जाता है, लोग हमें वोट देते हैं तो इसलिए देते हैं कि शिक्षा, स्वस्थ्य, पानी और बिजली का इंतजाम हो।’
आतिशी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ‘जब बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों को चार हजार यूनिट फ्री बिजली मिलती है और जनता को 200 यूनिट बिजली फ्री मिल जाए तो इनको मिर्च लग जाती है। इनको सफर करने के लिए गाडियां मिलती हैं लेकिन अगर महिलाओं को बस में सफर करने के लिए फ्री पास दे दिया जाए तो इनको मिर्च लग जाती है।’ आतिशी ने कहा कि ‘अगर कोई भी सरकार एक आम इंसान के हित में काम कर रही है तो बीजेपी को इससे मिर्च लगती है क्योंकि उनकी राजनीति इससे खत्म हो जाएगी।’
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब अपने भाषण में रेवड़ी का जिक्र किया तो लोग इसे सरकार द्वारा फ्री की घोषणा किये जाने की घोषणा से जोड़ कर देख रहे हैं। आप सरकार द्वारा दिल्ली में फ्री योजना शुरू की गई है। आतिशी इसी को लेकर जवाब दे रही थीं।