Rajya Sabha Election 2018 ( राज्यसभा चुनाव 2018): आम आदमी पार्टी (APP) नेता आशुतोष अपने एक ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। कई यूजर्स ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप के राज्यसभा सांसदों के चयन पर भी निशाना साधा है। दरअसल पूर्व न्यूज एंकर आशुतोष ने हाल में संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में भाजपा धनबल से जीती है। शुक्रवार को किए ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘बीजेपी ने एक बार फिर से तिकड़म, धनबल और जोड़तोड़ से एक दलित को हरा दिया।’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘वाह रे मीडिया तंत्र! तिकड़म, धनबल से राज्यसभा जीत ली तो कहा जा रहा है कि ये बड़ी भारी जीत है और गोरखपुर-फूलपुर का दाग धुल गया। अच्छा है। जनता की अदालत में हारते रहो, और विधायक खरादते रहो! जय हो बीजेपी की!’ शुक्रवार किए एक और ट्वीट में आशुतोष ने लिखा, ‘भारतीय राजनीति में आंबेडकर ही क्यों हारते हैं ? या मिलकर हरा दिये जाते हैं ? ये सिलसिला अब लंबा नहीं खिंचे, बस इतना सा ख़्वाब है!’
बीजेपी ने एक बार फिर से तिकडम, धनबल और जोड़तोड़ से एक दलित को हरा दिया ।।
— ashutosh (@ashutosh83B) March 23, 2018
वाह रे मीडिया तंत्र ! तिकड़म, धनबल से राज्यसभा जीत ली तो कहा जा रहा है कि ये बडी भारी जीत है और गोरखपुर-फूलपुर का दाग धुल गया । अच्छा है । जनता की अदालत में हारते रहो, और विधायक खरादते रहो ! जय हो बीजेपी की !
— ashutosh (@ashutosh83B) March 23, 2018
भारतीय राजनीति में आंबेडकर ही क्यों हारते हैं ? या मिलकर हरा दिये जाते हैं ? ये सिलसिला अब लंबा नहीं खिंचे, बस इतना सा ख़्वाब है !
— ashutosh (@ashutosh83B) March 23, 2018
बता दें कि यूपी की दस सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा के सभी नौ उम्मीदवारों ने जीत हासिल की जबकि एक सीट पर सपा उम्मीदवार जया बच्चन ने जीत हासिल ली। चुनाव की खास बात यह रही कि 9वीं सीट के लिए प्रर्याप्त वोट ना होने के बाद भी भाजपा ने अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा और जीत पा ली। इसी सीट पर बसपा उम्मीदवार आंबेडकर मैदान में थे, जिन्हें सपा ने समर्थन देने की बात कही, लेकिन अंतिम समय में भाजपा ने सारे समीकरणों को धराशाई करते हुए अपने उम्मीदवार को जिता दिया।
आप नेता के सभी ट्वीट देखें तो उन्होंने राज्यसभा चुनाव में हुए इन्हीं उलटफेर को लेकर ट्वीट किए थे! मगर यूजर्स ने उल्टा उनसे तीखे सवाल पूछने शुरू कर दिए। विशाल ट्वीट कर लिखते हैं, ‘भाजपा ने एक दलित को राष्ट्रपति बना दिया, तब खुश नहीं हुए तुम।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘भाजपा ने देश को एक दलित राष्ट्रपति दिया है। भाजपा ने देश को एक ओबीसी मुख्यमंत्री दिया है, लेकिन AAP ने दिल्ली को सिर्फ धोखा दिया है और अन्ना हजारे को चूना लगाया है।’
प्रमिला तंज कसते हुए लिखती हैं, ‘आप ने कभी किसी दलित को राज्यसभा नहीं भेजा?’ एक यूजर लिखते हैं, ‘आप के मित्र सपा ने बड़ी आसानी से मनुवादी जया बच्चन को राज्यसभा में भेज दिया और एक दलित को बीच में ही छोड़ दिया।’ वहीं योगेश वत्स आप नेता पर तंज कसते हुए लिखते हैं, ‘अपनी राज्यसभा सीट गुप्ता जी को कितने मे बेची उसका हिसाब भी तो दे दो।’
देखें यूजर्स की प्रतिक्रियाएं-
अपनी राज्यसभा सीट गुप्ता जी को कितने मे बेची उसका हिसाब भी तो दे दो
— Yogesh Vats (@yogeshvats39) March 23, 2018
भाजपा ने एक दलित को राष्ट्रपति बना दिया तब तो खुश नही हुए तुम !
— Vishal Surywanshi (@vsurywanshi87) March 23, 2018
BJP ne desh ko ek Dalit President diya hai
BJP ne desh ko ek OBC PM diya hai
Lekin AAP ne delhi ko sirf Dhoka diya hai …. Aur Anna ko Chuna lagaya hai #BJPTurnsTables— Sabka Marley (@MarleyYadaV) March 23, 2018
‘आप’ ने किसी दलित को राज्य सभा क्यों नहीं भेजा?
— pramila (@pramila2710) March 23, 2018
उत्तर प्रदेश के राज्य सभा चुनाव में साइकिल पर चढने के बाद भी हाथी ने फिर एक बार अंडा दिया है !
भाजपा-9 सपा-1— नीतू (@neetu889) March 23, 2018