इंडिया टीवी के मालिक और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा जा रहा है कि किस तरह से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट ने भारतीय जनता पार्टी के साथ रजत शर्मा के संबंधों का खुलासा कर उनकी बोलती बंद कर दी। वहीं कुछ यूजर्स ये भी लिख रहे हैं कि हार्वर्ड के एक स्टूडेंट ने रजत शर्मा को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है। इस वीडियो को शेयर करने वाले ज्यादातर यूजर और फेसबुक पेज आप समर्थक हैं यै फिर बीजेपी विरोधी। आपको बता दें कि फरवरी 2017 में रजत शर्मा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने पत्रकारिता के ऊपर छात्रों को संबोधित भी किया था। इस वीडियो क्लिप को रजत शर्मा के उसी संबोधन का हिस्सा बताया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में एक छात्र ने उनसे कहा- ‘जैसा कि आप बोलते हैं बिना डरे कोई भी सवाल पूछना चाहिए तो मैं भी आपसे एक ऐसा ही सवाल पूछता हूं। जैसा कि सब जानते हैं कि आप डीयू में अरूण जेटली के सहपाठी रह चुके हैं। आप वहां एबीवीपी के महासचिव थे। ये भी कहा जाता है कि यूपी इलेक्शन से पहले पीएम मोदी ने अमित शाह को आपके पास भेजा था, जिससे वो कुछ अहम जानकारी ले सके।’ इस स्टूडेंट ने भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के उस बयान को भी कोट किया जिसमें उन्होंने कहा था कि इस वक्त रजत शर्मा कई कैबिनेट मिनिस्टर्स से भी ज्यादा पॉवरफुल हैं। वो किसी भी सदन के सदस्य बन सकते हैं। इतना ही नहीं उसने शर्मा को पद्मभूषण अवॉर्ड मिलने पर भी सवाल उठाया। उसने कहा कि आपको पद्मभूषण मिला तो इंडियन एक्सप्रेस के आरटीआई से पता चला कि आपका नाम तो लिस्ट में कहीं था ही नहीं फिर भी आपको मिल गया।
इस स्टूडेंट ने ये भी कहा कि आपके चैनल में अंबानी और अडानी जैसे लोगों के पैसे लगे हैं। फिर आप किस तरह से अपने आप को बायस्ड कहलाने से रोकते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि स्टूडेंट के ये सारे आरोप और सवाल रजत शर्मा चुपचाप सुन रहे हैं और मुस्कुरा रहे हैं। इसी विडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। आपको बता दें कि अभी हाल ही में लॉन्च हुए रिपब्लिक टीवी और उसके मालिक अरनब गोस्वामी पर भी सोशल मीडिया भाजपा प्रायोजित होने का आरोप लग रहा है।

