भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद कई तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। नतीजों से पहले वह बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहते थे कि बीजेपी का वोट ‘कोको’ ले गई। इसी को लेकर एक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर ने टिकैत से सवाल किया कि आपकी ‘कोको’ यूपी चुनाव के नतीजों में नहीं दिखाई दी? जिसका उन्होंने जवाब दिया।
दरअसल, टिकैत ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल से बात कर रहे थे। इस दौरान उनसे ‘कोको’ को लेकर रिपोर्टर ने पूछा कि यूपी चुनाव में ‘कोको’ आई थी या नहीं? इसके जवाब में टिकैत ने कहा कि अगर आई थी तो कुछ ना कुछ तो जरूर लेकर गई है। यहां पर किसी का अस्तित्व है तो वह अपना हिस्सा तो जरूर लेकर जाएगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि हमारे हिस्से में एक वोट था, जो हम दे आए थे।
किसान आंदोलन को यूपी चुनाव से जोड़कर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आंदोलन एक अलग चीज होती है। इसके जरिए लोग अपनी बात को रखते हैं। राजनैतिक दलों की बात करते हुए टिकैत ने कहा कि यह लोग तो केवल वोट कैसे मिलेगा, इस पर काम करते हैं। टिकैत ने हंसते हुए कहा कि वह लोग वोट लेने में माहिर हैं और हम आंदोलन करने में माहिर हैं।
बीजेपी को वोट ना देने वाले बयान का जिक्र किया गया तो टिकैत ने दावा किया कि उन्होंने कभी भी इस तरह की बात नहीं की है। हमारा एक भी ऐसा इंटरव्यू नहीं मिलेगा, जिसमें हमने यह कहा हो। अपने परिवार की बात करते हुए टिकैत ने बताया कि उन्होंने घर में भी किसी को नहीं कहा था कि किसको वोट देना है या किसको नहीं। हम किसी पार्टी के बजाय मौजूदा सरकार का नाम लेते हैं।
किसान आंदोलन का जिक्र कर टिकैत ने कहा कि इसके बाद राजनीतिक दलों ने अपने घोषणा पत्र में किसानों को महत्व दिया है। बिजली बिल के विषय पर टिकैत ने योगी आदित्यनाथ के वादे की बात कर कहा कि अब तो बिजली के बिल आधे हो जाने चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में 13 महीने तक आंदोलन किया था। राकेश टिकैत इस आंदोलन का मुख्य चेहरा बने थे।