नई दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर हुई हिंसा के बाद शासन द्वारा हिंसा में शामिल आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। बुलडोजर चलाए जाने के मामले में विपक्षी दलों ने मोदी सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा है। इसी मुद्दे पर हो रही है टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधा तो बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने चुटकी ली।

पात्रा ने यूं ली चुटकी : डिबेट के दौरान चीखते हुए मुकेश शर्मा ने कहा कि कुलदीप सेंगर पर बुलडोजर कब चलाएंगे? आशीष मिश्रा के घर पर बुलडोजर कब चलेगा.. जिसने थार गाड़ी के नीचे किसानों की हत्या कर दी.. वो किसान किसी के बेटे नहीं थे.. क्या अजय मिश्रा का बेटा अपराधी नहीं है। अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया। उनकी बात पर संबित पात्रा ने चुटकी लेते हुए कहा कि आराम से बोलेंगे तो गला भी नहीं खराब होगा।

कांग्रेस नेता ने शेयर किया वीडियो : डिबेट का यह वीडियो शेयर करते हुए मुकेश शर्मा ने कहा कि तुष्टीकरण के लिए जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाने वाले किसानों के हत्यारे आशीष मिश्रा टेनी और बलात्कारी कुलदीप सेंगर के घर पर बुलडोजर कब चलाएंगे? कांग्रेस नेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं : राजेंद्र भरद्वाज ने कमेंट किया कि जिस दिन से इसी तरह हर दल के नेता बीजेपी को खरी-खरी सुनाने लग जाएंगे, उस दिन से बीजेपी को सत्ता से बाहर करने में कोई भी रोक नहीं पायेगा। अजीत सिंह ने कमेंट किया कि बीजेपी वालों को समझना चाहिए, जो भी अपराधी हो उस पर कार्रवाई जरूर की जाए। धीरज नाम के एक यूजर ने लिखा कि बीजेपी के लोगों को हर बात पर मजाक ही समझ आता है। कभी तो सीरियस हो जाया करिए।

अंसार नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘सबकी बोलती बंद कर देनेवाले संबित पात्रा की बोलती आपने बंद कर दी है। इनकी डिबेट ऐसे ही नेताओं से करवानी चाहिए।’ वीना मलिक लिखती हैं कि वाकई आज तो पात्रा साहब की बोलती ही बंद कर दी है। इनको इतनी जल्दी नींद नहीं आएगी, गजब की क्लास लगी है। शशि भूषण यादव ने कमेंट किया- जब कांग्रेस की सरकार रहती है तब भी आम जनता की नहीं सुनी जाती है।