बीजेपी ने अपने प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन जिंदल (Naveen Jindal) को पार्टी से बाहर कर दिया है। इन दोनों नेताओं पर इस्लाम पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर में नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई थी। मामले को बढ़ता देख बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निकाल दिया।
इसी मसले पर ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम के ‘दंगल’ में चर्चा हो रही थी। इस दौरान इस्लामिक स्कॉलर शोएब जमाई ने कहा कि आप मेरा घर और दुकान ले लीजिए, लेकिन मेरे नबी की तौहीन बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस्लामिक स्कॉलर के इस बयान पर एंकर भड़क गए। चिल्लाते हुए पूछा कि बर्दाश्त नहीं करेंगे? इसका अर्थ क्या होता है। क्या इसका अर्थ यही है कि जो कानपुर की तस्वीरें दिखाई जा रही हैं।
इस्लामिक स्कॉलर द्वारा इस पर कहा गया कि अगर दुनिया की एक बड़ी पार्टी के प्रवक्ता द्वारा ऐसा बयान दिया जाता है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एंकर द्वारा इस पर सवाल किया गया कि क्या सोशल मीडिया पर जो चल रहा है वही करेंगे। ऐसे लोगों का सिर कलम कर देंगे। इस्लामिक स्कॉलर ने कहा कि उनकी तरफ से ऐसा बिल्कुल भी नहीं कहा जा रहा है। दूसरी तरफ एंकर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आपके इस बर्दाश्त वाले शब्द से कई लाइने निकलती हैं।
इस्लामिक स्कॉलर ने कहा कि आप इस बात पर सवाल क्यों नहीं करते हैं कि यूपी लॉ और आर्डर की स्थिति सही रहे। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि मैं तो देहात का रहने वाला गरीब आदमी हूं, मेरा कहना इतना है कि अगर बीजेपी कार्रवाई नहीं करेगी तो मेरे लोग खड़े होंगे। एंकर ने कहा कि आप एक टीवी डिबेट के बाद भड़की हिंसा को मामूली बता रहे हैं, यह बहुत बड़ी बात है।
सोशल मीडिया पर रिएक्शन : विनोद सोनी नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि ऐसे लोगों को जहर उगलने के लिए मंच क्यों दिया जाता है? पंकज त्रिवेदी नाम के एक यूजर ने लिखा – योगी आदित्यनाथ महाराज, इस धमकी का न्याय पूर्ण उत्तर दिया जाए। ऐसे लोग कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं। राजू नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि यह सबसे बड़े अराजक हैं, इस्लामिक स्कॉलर के नाम पर खुलेआम धमकी देते हैं।