उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव समाजवादी विजय रथ यात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने गठबंधन को लेकर ऐलान किया है कि उनकी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के साथ चुनाव में उतरेगी। एक इंटरव्यू के दौरान अखिलेश से चाचा शिवपाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया।

समाचार चैनल आज तक की रिपोर्टर चित्रा त्रिपाठी ने सपा प्रमुख से पूछा – फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन से ईडी ने पूछताछ की है, इसका यूपी चुनाव से कुछ लेना-देना है? इस सवाल पर अखिलेश ने कहा – अगर इन्हें कोई जांच करनी थी तो चुनाव से पहले क्यों नहीं की। ये एजेंसियां क्या पहले जांच नहीं कर सकती थी।

अखिलेश ने सपा सांसद जया बच्चन का जिक्र करते हुए कहा कि अगर उन्होंने कहा है कि इसका मतलब यूपी से है तो मैं इसको स्वीकार करता हूं। सरकार किसी को भी परेशान करने के लिए इन एजेंसियों को भेज देती है। सीएम योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि यह एजेंसियों के रूटीन का काम है, समाजवादियों को इतनी बेचैनी क्यों हो रही है?

शिवपाल यादव से पूछा – अखिलेश यादव की पार्टी से लड़ेंगे चुनाव? इस सवाल पर मुलायम सिंह के भाई ने दिया यह जवाब

इसके जवाब में अखिलेश ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि गोरखपुर में जो लोगों की दुकानें गिराई गई हैं, उसमें कितना मुआवजा दिया गया है। वहां मंदिर परिसर के आसपास दुकानें थी, जिसे सड़क चौड़ी करने के लिए हटा दिया गया। शिवपाल यादव के साथ गठबंधन को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा – मुझे इस बात की खुशी है कि चाचा हमारे साथ आ गए हैं। उनका दल और उनके समर्थक हमें समर्थन दे रहे हैं।

सपा के विजय रथ पर शिवपाल क्यों नहीं हुए सवार : अखिलेश ने बताया कि उनकी पार्टी के साथ गठबंधन हुआ है, अभी तय नहीं हुआ है कि कार्यक्रम कैसे होंगे। सभी क्षेत्रीय दलों के साथ कार्यक्रम किए जाएंगे। जो दल जहां मजबूत हैं, वह वहां पर जीत दिलाने के लिए काम करेंगे और उन सभी कार्यक्रमों में सपा उनके साथ खड़ी रहेगी। गौरतलब है कि अखिलेश की विजय रथ यात्रा में उनके सहयोगी दल आरएलडी के प्रमुख जयंत चौधरी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर नजर आ चुके हैं।