बिहार और झारखंड में 24 अगस्त को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी ने छापेमारी की। झारखंड के रांची में अवैध खनन और जबरन वसूली के मामले में छापेमारी हुई और वहीं नौकरी के बदले जमीन मामले में बिहार में आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के यहां छापेमारी की गई। इससे पहले आबकारी नीति में हुई गड़बड़ी को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई ने छापेमारी की है। इन्हीं तमाम मुद्दों पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा।

संबित पात्रा ने कही ऐसी बात

अपनी पार्टी का पक्ष रखते हुए संबित पात्रा ने कहा कि अगर घर में भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार पालेंगे तो स्वाभाविक है कि उनका विवाह सीबीआई और ईडी से ही होगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचार नहीं पालते हैं तो सीबीआई और ईडी क्या करने के लिए आएगा। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी राजनीति कैसी थी, यह सब जानते हैं। इस विषय पर डिबेट करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

यूजर्स के रिएक्शन

जाला नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करती हैं कि जरा सोचो कि बीजेपी के यहां रेड क्यों नहीं हो रही है, जैसे ही मनीष सिसोदिया जी का नाम न्यूयॉर्क टाइम्स में आया। वैसे ही उनके यहां सीबीआई की रेड डाली गई, नरेंद्र मोदी चाहते ही नहीं है कि उनके अलावा किसी और का नाम विदेश में चले। भारत ढिल्लो नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘एजेंसी अपना काम कर रही है और हां थोड़ा बहुत दबाव उन पर बीजेपी का जरूर है लेकिन विपक्षी दल भ्रष्टाचार करने के लिए पावर में आने के लिए खूब परेशान हैं।’

अभिराम चौबे नाम के ट्विटर यूजर सवाल करते हैं – केवल विपक्षी दलों के यहां छापा क्यों मारा जा रहा है। कृष्ण कुमार नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि सीबीआई और ईडी कभी भी निष्पक्ष नहीं रही है, किसी की भी सरकार रही हो। सरकार जो निर्देश देती है, सीबीआई और ईडी के अक्सर वही करते हैं। अभिनव शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर ने पूछा, ‘ क्या सारा भ्रष्टाचार विपक्षी दलों ने ही किया है, सत्ता पक्ष के लोग 8 सालों से मलाई खा रहे हैं। उन पर सीबीआई और ईडी की नजर क्यों नहीं जा रही है?’

विपक्षी दलों ने दिया ऐसा जवाब

विपक्षी दलों के नेताओं के घर हो रही छापेमारी के बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि कई आरजेडी नेताओं के यहां छापेमारी की गई और मेरा नाम भी घसीटा जा रहा है। उन्होंने कहा बिना किसी आधार के गुरुग्राम में स्थित एक मॉल पर सीबीआई ने छापा मारा, वह मॉल उनका है। मीडिया को कुछ पड़ताल करनी चाहिए। वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि राजनैतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए बीजेपी सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है ।