चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुलाकात की। इन दोनों लोगों की मुलाकात को लेकर मीडिया में कई तरह की चर्चा हो रही थी, इस बीच प्रशांत किशोर ने मीटिंग की पुष्टि की। इन्हीं तमाम विषयों को लेकर प्रशांत किशोर ने एक समाचार चैनल से बातचीत की। जिसमें उन्होंने बिहार की राजनीति पर पूछे गए कई सवालों के जवाब दिए।

एंकर ने पूछे ऐसे सवाल

आज तक न्यूज़ चैनल की एंकर अंजना ओम कश्यप ने प्रशांत किशोर से पूछा कि क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार के अंदर पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की क्षमता देखते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जो कुछ भी बिहार की राजनीति में हुआ, उसे केवल में एक स्टेट की राजनीति मानता हूं।

नीतीश कुमार पर दिया ऐसा बयान

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने हाल में ही दिल्ली में विपक्षी दलों के कई नेताओं से मुलाकात की। जिस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि इस तरह का मिलना जुलना कोई खास संकेत नहीं देता है, अगर कोई नेता दिल्ली जाता है तो वह चार – पांच नेताओं से मुलाकात जरूर करता है। एंकर ने इस पर सवाल किया कि आप इतने भोले क्यों बन रहे हैं? वह तो खुलकर कह रहे हैं कि 2024 के लिए विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं।

प्रशांत किशोर ने कहा – ऐसे इकट्ठा नहीं हो पाएगा विपक्ष

इसके जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि नेताओं के साथ मिलने जुलने और उनके साथ बातचीत करने से कोई बात नहीं बन सकती है। बात तब बन पाएगी, जब सभी साथ में बैठकर अच्छा नैरेटिव बना पाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब वह एक विश्वसनीय चेहरा लेकर आएंगे, जमीन पर कार्यकर्ताओं की फौज इकट्ठा करेंगे। इन सभी बातों के नहीं रहने से केवल प्रेस वार्ता करने से कुछ नहीं होने वाला है।

नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर के बीच हुई है मुलाकात

लोकसभा चुनाव में विपक्ष को मजबूत करने के लिए एक तरफ नीतीश कुमार विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और इसके साथ ही पुराने सहयोगियों के साथ बिगड़े रिश्ते को भी सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने अपने पुराने सहयोगी शरद पटेल से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने पटना में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ भी मीटिंग की। इस मुलाकात को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्होंने केवल एक सामाजिक और शिष्टाचार भेंट की थी।