पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर द्वारा पिछले दिनों बढ़ती कोरोना वैक्सीन की मांग और प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत को देखते हुए युवाओं को फ्री देने का निर्णय लिया गया है। जिसके बाद दिल्ली में गौतम गंभीर का एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें उन्हें “दिल्ली का वैक्सीन मैन” कहा गया है।
पोस्टर में बाई तरफ सांसद गौतम गंभीर की एक बड़ी फोटो लगाई गई है। साथ ही पोस्टर में ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के कई बड़े नेताओं की फोटो भी लगाई गई है। इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोग कई प्रकार की बातें कर रहे हैं। पत्रकार पूनम पांडे ने लिखा कि एक होर्डिंग देखा – “दिल्ली का वैक्सीन मैन”। उन्होंने यह भी लिखा कि लो जी, “दिल्ली का वैक्सीन मैन”।
लो जी, “दिल्ली का वैक्सीन मैन” @scribe_prashant https://t.co/Qq3degq4PW pic.twitter.com/maymc0SUzk
— Poonam Pandey (@pandeypoonam20) June 16, 2021
पूनम पांडे के इस ट्वीट पर कांग्रेस की मीडिया समन्वयक ने इमोजी के जरिए लिखा कि, “ओ भाई मारो मुझे मारो”। संदीप कुमार नाम के यूजर ने गौतम गंभीर के इस पोस्टर पर तंज कसते हुए लिखा कि, “सत्ता और पैसा हो तो प्रचार कर ही सकते है। क्या हुआ जो काम नही किया तो”।
नीरज कुमार नाम के एक यूज़र ने ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि, ” इन भाई साहब के पास हर चीज का स्टॉक मिलेगा। पहले रेमडेसिविर का भी फ्री डिस्ट्रीब्यूशन कर रहे थे अब वैक्सीन का…. यह मिल कहां से रहा इनको स्टॉक.. । एक यूजर ने प्रचार पर खर्च किए जा रहे रुपयों पर सवाल खड़ा करते हुए बताया कि, “इस तरह के होर्डिंग दिल्ली के चारो तरफ देखे जा सकते हैं। मुफ्त वैक्सीन और राशन के नाम पर अरबो खरबो रुपया प्रचार पर खर्च किया जा रहा है। और तेल का दाम बढ़ाने का लॉजिक मुफ्त वैक्सीन और राशन को ही दिया जा रहा है”।
संदीप जैन नाम के एक यूजर ने लिखा कि, “मोटा माल पीया जा रहा है वैक्सीन के नाम पर। कभी टीका उत्सव कभी वैक्सीन मैन”। वहीं एक यूज़र ने इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह देखकर वैक्सीन बनाने वाले डॉक्टर आत्महत्या ना कर लेते हैं?