सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग आजकल न जाने क्या-क्या करते हैं। जान को खतरे में डालकर रील बनाना या कुछ अश्लील कंटेंट तैयार करके वायरल होना इसमें शामिल है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अनजाने में कुछ ऐसा कर जाते हैं जो उन्हें खुद ही वायरल कर देता है। जैसे कि बेंगलुरु के इस शख्स को देख लीजिए जिसकी मंशा भले वायरल होने की न रही हो, लेकिन इसने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी वजह से यह शख्स सोशल मीडिया पर वायरल है।
फ्लाईओवर के पिलर पर सोता दिखा शख्स
दरअसल, बेंगलुरु के जालाहल्ली क्रॉस फ्लाईओवर के अंदर बने खोखले खंभे पर एक शख्स सोता हुआ मिला। लोग उस युवक को देखने के लिए वहां रूकने लगे और देखते ही देखते उस जगह पर भीड़ लग गई। उन्हीं में से एक व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर अपलोड कर दिया जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति फ्लाईओवर के पिलर पर ऐसी जगह सो रहा है जहां पहुंचना बहुत मुश्किल है।
लोग रुक-रुक कर बनाने लगे वीडियो
वीडियो देखने के बाद हर किसी के जहन में यही सवाल है कि आखिर यह शख्स उस जगह तक पहुंचा कैसे? इस घटना ने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है। इस अनोखे दृश्य को देखकर कुछ देर के लिए ट्रैफिक रुक गया, क्योंकि उत्सुक यात्री इस दृश्य को अपने-अपने मोबाइल में कैद करने के लिए रूकने लगे।
क्या जानकारी है वायरल पस्ट में?
इस वायरल पोस्ट में लिखा है- जालाहल्ली क्रॉसिंग से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति फ्लाईओवर के एक खोखले खंभे के अंदर सोता हुआ पाया गया।” “इस अजीबोगरीब दृश्य को देखकर तुरंत बड़ी भीड़ जमा हो गई, लोग अविश्वास में इकट्ठा हो गए और चर्चा करने लगे कि वह इतनी संकरी और खतरनाक जगह में कैसे पहुंच गया।”
बहुत देर तक उस खोखली जगह में रहा व्यक्ति
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह व्यक्ति काफी देर से वहां आराम कर रहा था। ऐसा लग रहा था कि उसे बाहर हो रहे शोर-शराबे का कोई अंदाजा नहीं था। स्थानीय लोगों ने चिंता व्यक्त की और बताया कि फ्लाईओवर का खंभा आश्रय के लिए कोई जगह नहीं है और ऐसे ढांचे के अंदर रहना जानलेवा हो सकता है। इस घटना ने शहरी बेघरों, सुरक्षा और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी की कमी को लेकर व्यापक सवाल खड़े कर दिए हैं।
लोगों की प्रतिक्रिया
वायरल पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया भी काफी दिलचस्प देखने को मिल रही है। इस वीडियो को जिस अकाउंट से पोस्ट किया गया है उसमें बेंगलुरु सिटी पुलिस को भी टैग किया गया है। पोस्ट में अन्य नगर निगम के अधिकारियों को भी स्थिति से अवगत कराया गया है। लोगों ने चिंता जताते हुए उस आदमी तक मदद पहुंचाने की बात कही है। एक यूजर ने लिखा है- अगर उसे मदद की जरूरत है तो उस तक मदद पहुंचानी चाहिए।
