अपने सपनों की गाड़ी खरीदना हर किसी इंसान के लिए खास होता है और अगर गाड़ी महिंद्रा की थार हो तो यह मौका और भी खास हो जाता है। THAR SUV जैसी गाड़ी कई लोगों के सपनों की गाड़ी होती है सोचिए जिस इंसान का यह सपना पूरा हो जाए उसके लिए यह गाड़ी कितनी स्पेशल होगी। अब इस स्टोरी का दूसरा पहलू भी सोचिए। अगर आपकी पसंद की गाड़ी को खरीदते ही उसमें कमी आने लग जाए और कंपनी वाले आपकी सुने नहीं तो आपकी क्या स्थिति होगी? इस सिचुएशन में इंसान अपना आपा खो सकता है। कंपनी से लड़ाई झगड़ा कर सकता है, लेकिन महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले एक व्यक्ति ने कंपनी को शर्मसार करने का एक अनोखा तरीका खोज लिया।
थार की गधे पर निकाली बारात
दरअसल, पुणे में रहने वाले एक शख्स ने THAR Roxx खरीदी, लेकिन कुछ-कुछ समय पर इस गाड़ी में कमी आने लगी। शख्स ने कंपनी से शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसके बाद इस व्यक्ति ने विरोध का ऐसा तरीका अपनाया कि कंपनी को शर्मसार कर दिया। युवक ने अपनी गाड़ी की गधे के जरिए बारात निकलवाई और ढोल नगाड़ों के साथ अपनी गाड़ी कंपनी में लेकर पहुंचा। व्यक्ति के इस सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गाड़ी पर डीलरशिप के विरोध में चिपकाए पोस्टर
यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी को खींचने के लिए दो गधो का इस्तेमाल किया गया और ढोल-नगाड़ों के साथ गाड़ी की बारात शोरूम तक गई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है गाड़ी पर डीलरशिप की आलोचना वाले पोस्टर चिपके हुए हैं जिस पर मराठी में एक मैसेज लिखा है। उसमें लिखा है कि यह लोग खराब गाड़ी देकर कस्टमर को धोखा दे रहे हैं।
लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो के अनुसार, व्यक्ति ने दावा किया है कि डीलरशिप ने उसके द्वारा खरीदी गई नई गाड़ी में खामियों के बारे में उसकी शिकायतों को बार-बार नज़रअंदाज़ किया जिसके बाद विरोध का यह तरीका अपनाया गया। वायरल वीडियो को ट्विटर पर @IndianGems_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो पर यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा है- “हमारे पास बाहुबली रैकेट बनाने की क्षमता है, नई और आधुनिक कारें हैं, लेकिन सर्विस का क्या? हालत तो दयनीय है।
एक और यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है, “क्या मैं अकेला हूं जो इस बात से निराश होता है कि भारत में आम नागरिकों के लिए चीज़ें कितनी धीमी गति से आगे बढ़ती हैं?”
किसी और ने कहा, “मुझे यह देखकर खुशी हुई कि किसी ने ओला इलेक्ट्रिक के अलावा अन्य ब्रांडों की सर्विस संबंधी समस्याओं को उजागर किया।”
