आजकल शादियों में लोग एक्सपेरिमेंट्स करने से बाज नहीं आ रहे हैं। दूल्हा-दुल्हन की एंट्री, वरमाला और बारात में होने वाली आतिशबाजी में नई-नई तरह की चीजें अपनाई जा रही हैं। कुछ लोगों को पसंद आती हैं तो कुछ फजीहत का पात्र बन जाती हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक शादी के अंदर दूल्हे राजा के लिए भगवान श्री राम की तरह धनुष तोड़ने का कार्यक्रम रखा गया। दूल्हे ने धनुष को तोड़ा और फिर उसके बाद ‘सियावर राम चंद्र की जय’ का जयघोष होने लगा। इस शादी समारोह का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
यूपी के जौनपुर की है यह शादी
जानकारी के मुताबिक, यह अनोखी शादी यूपी के जौनपुर जिले में हुई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा स्टेज पर जाता है जहां एक धनुष को सजाकर रखा गया है। दूल्हे से कहा जाता है कि रामायण में जैसे श्री रामचंद्र जी ने शिव धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाई थी उसी तरह से इस धनुष को तोड़ना है। इसके बाद दूल्हे ने धनुष को उठाया और फिर घुटनों के बल बैठकर उस धनुष पर पैर रखकर उसे तोड़ दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगे और राम जी का जयघोष होने लगा।
लोगों ने दूल्हे को किया ट्रोल
वायरल वीडियो को लेकर लोगों ने दूल्हे को जबरदस्त ट्रोल किया है। कई लोगों ने तरह-तरह के सवाल दाग दिए हैं तो कुछ लोगों ने इसे भगवान राम का अपमान कहा है। वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा है-अगर आज भगवान राम होते तो इसे ही रावण घोषित कर देते।
एक और अन्य यूजर ने लिखा है- धनुष नहीं टूटा तो इसलिए मोड़ दिया गया। दूल्हे राजा इस डर में लग रहें हैं कि कहीं नहीं टूटेगा धनुष तो क्या होगा?
एक और अन्य यूजर ने कहा है कि इसके बाद का कार्यक्रम का , वन जाने का ,सीताहरण , सीताखोज , लंकादहन , अग्नि परीक्षा , धरती में समाना ।
