मेडिकल की पढ़ाई इस दुनिया की सबसे कठिन पढ़ाई में से एक मानी जाती है। 12वीं के बाद जो बच्चे डॉक्टरी की पढ़ाई करते हैं उन्हें फैमिली के सपोर्ट की कितनी जरूरत होती है आप यह वीडियो देखने के बाद समझ जाएंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की रात में 2 बजे अपने पिता से बात कर रही है और उसके पिता उस लड़की को करियर के प्रेशर से राहत देने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में लड़की को उसके पिता करियर के लिहाज से मोटिवेट कर रहे हैं। पिता की बातें सुनकर बेटी की आंखें भर आती हैं। लोगों को भी यह वीडियो भावुक कर रहा है।

रात को 2 बजे बेटी को मोटिवेट करते पिता

वायरल क्लिप में लड़की देर रात अपने पिता से फोन पर बात करते हुए रोती हुई दिख रही है। वीडियो पर टेक्स्ट ओवरले में लिखा है, “जब मैं सुबह 2 बजे अपने पापा को फोन करती हूं, तो वे हमेशा मुझे मोटिवेट करने और सपोर्ट करने के लिए मौजूद रहते हैं।” कॉल पर उसके पिता को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सिर्फ पढ़ाई के नतीजों से अपना काबिलियत को नहीं आंकना है।