आजकल के जो बच्चे हैं वह स्कूल न जाने के लिए ऐसे-ऐसे बहाने बनाने लगे हैं जिन्हें सुनकर पैरेंट्स को थोड़ी हैरानी होती है तो थोड़ी हंसी भी आती है। ऐसी ही एक बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पापा को स्कूल नहीं भेजने की गुहार लगा रही है और स्कूल न जाने के लिए उसने अपने पापा के सामने ऐसा बहाना लगाया कि वीडियो देखने वाला हर शख्स हंसे बिना नहीं रह पाया। ऊपर से इस बच्ची की क्यूटनेस ने हर किसी का दिल जीत लिया है।
बच्ची ने लगाया यह बहाना
वायरल वीडियो में एक बच्ची और उसके पापा की बातचीत है। वायरल वीडियो में बच्ची स्कूल न जाने के लिए बहाना लगा रही है। बच्ची का कहना है कि उसकी नाक बंद है इसलिए उसे आज स्कूल मत भेजो। एक बच्ची और उसके पापा के बीच की यह बातचीत काफी फनी है। बच्ची के जवाब सुनकर उसके पापा हैरान हैं तो पापा की बातें सुनकर बच्ची भी हैरान हो रही है। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो sia_3vedi नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वायरल वीडियो को 40 लाख (4.8 मिलियन) से अधिक लोगों ने देख लिया है।
वीडियो में बच्ची और उसके पिता की यह है बातचीत
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची को स्कूल के लिए तैयार किया जा रहा है। तभी बच्ची अपने पिता से कहती है कि पापा आज मुझे स्कूल मत भेजो न, मेरा नाक बंद है। इस पर जवाब देते हुए बच्ची के पिता ने कहा कि अच्छा नाक बंद है पर स्कूल तो खुला है न। पिता का यह जवाब सुनकर बच्ची हैरान हो जाती है।
फिर बच्ची बोलती है- पापा ऐसा मजाक मत करो, स्कूल तो हमेशा ही खुली होती है पर मेरा नाक बंद है। फिर बच्ची के पिता कहते हैं कि स्कूल जाएगी न तो नाक खुल जाएगी ऑटोमेटिक। बच्ची फिर पूछती है कि ऑटोमेटिक नाक कैसे खुल जाएगी?
बच्ची फिर अपने पिता से पूछती है कि मैं रोज रात में सोती हूं तो नाक क्यों नहीं खुलती? बच्ची को जवाब मिलता है कि जब तू सोती है तो नाक भी सो जाती है और वो बंद हो जाती है नहीं तो मच्छर घुस जाएगा अंदर फिर सुबह को नाक फिर से खुल जाती है। बच्ची फिर पूछती है कि नाक सुबह-सुबह खुलने में आलस करता है क्या?
