भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है। हमारे पास टाट टिगोर EV से लेकर ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी तक लग्जरी कार है। जिनकी कीमतों में 2 करोड़ रुपये तक का अंतर है। वहीं देश में फिलहाल इलेक्ट्रिक कार खरीदना काफी महंगा है। क्योंकि ज्यादातर कंपनियां कार में यूज होने वाली लीथियम ऑयन बैटरी विदेश से इंपोर्ट कर रही हैं। जिसके चलते इलेक्ट्रिक कारों की कीमत काफी ज्यादा है। अगर वास्तव में, आप बाजार में लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं तो हम आपको ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज-बेंज, पोर्श और जगुआर जैसी सभी बड़ी कंपनियों की इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने जा रहे हैं।

BMW iX – बीएमडब्ल्यू ने हाल ही में आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1 करोड़ 16 लाख रुपये है। BMW iX को एक बार चार्ज करने पर 611 किमी तक दौड़ाया जा सकता है। वहीं इसमें आपको 105.2kWh की बैटरी मिलती है। जो 35 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

Porsche Taycan – पोर्श की इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार की एक्स शोरूम कीमत 1 करोड़ 50 लाख रुपये है। कंपनी ने लॉन्चिंग के 9 महीने के अंदर इस कार की कई देशों में 28,640 यूनिट सेल कर चुकी है। Porsche Taycan की लंबाई 4,963 मिमी, चौड़ाई 2,144 मिमी और ऊंचाई 1,378 मिमी है। वहीं इसमें 21 इंच के अलॉय व्हील्स दिए है और ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 500 किमी तक का सफर कर सकती है।

Audi e-tron GT – जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भी इंडिया में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की रेंज भारत में लॉन्च की है। जिसमें e-tron GT प्रमुख एसयूवी है। इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 2 करोड़ 49 लाख रुपये है। वहीं इसमें आपको 390 किलोवाटा की बैटरी मिलेगी जो 4.1 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड देती है। वहीं ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 500 किमी तक चलाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें: बदल रहा है ऑटोमोबाइल बाजार, क्या आपको अभी खरीदनी चाहिए इलेक्ट्रिक कार? जानिए- Electric Vehicle के फायदे और नुकसान

Mercedes-Benz EQC – मर्सिडीजल ने भी अपनी इलेक्ट्रिक EQC एसयूवी भारत में लॉन्च की है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1 करोड़ रुपये है और इसमें कंपनी ने 85kWh बैटर का पैक दिया है। वहीं कंपनी का दावा है कि, ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 450 किमी तक का सफर कर सकती है। मर्सिडीज द्वारा कार के साथ प्रदान किए जा रहे 7.5 kW चार्जर का उपयोग करके कार को चार्ज करने में 10 घंटे लगते हैं। अगर आप इसे स्टैंडर्ड 15 ए सॉकेट से चार्ज करते हैं तो कार को चार्ज होने में 21 घंटे का समय लगता है।