ई-व्हीकल्स यानी इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाजार पिछले एक दशक में कई गुना बढ़ा है। इलेक्ट्रिक वाहन अब केवल एक्सपेरिमेंटल कॉन्सेप्ट (प्रयोगात्मक अवधारणा) नहीं हैं बल्कि वे कारों का भविष्य हैं। हालांकि, कई लोगों ने ईवी की स्पीड पर संदेह किया, पर दुनिया भर के कार निर्माताओं ने उन्हें गलत साबित कर दिया। इलेक्ट्रिक व्हीकल रफ्तार के मामले में बहुत तेज हो चुके हैं। आइए जानते हैं कि साल 2021 की पांच सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक कार्स के बारे में:
Porsche Taycan: पोर्श विश्व में सबसे बेहतरीन इंटरनल कंबस्शन इंजन मेकर है। कंपनी ने जब एक इलेक्ट्रिक कार की घोषणा की और उसे डिलीवर किया, तब उम्मीदें बहुत अधिक थीं। पोर्श टेकैन 774 एबबी-एफटी के टॉर्क के साथ 750 एचपी बनाता है। यह 2.8 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 260 किमी प्रति घंटा है। 2,295 किलो वजन के साथ दुनिया में सबसे तेज रोड सर्टिफाइड ईवी की कीमत 2.5 करोड़ रुपए (भारत में लॉन्च में जब आएगी तब) होने का अनुमान है।
Tesla Model 3 (2021): टेस्ला मौजूदा समय में दुनिया में सबसे पॉपुलर कार मेकर है। साल 2013 में लॉन्च होने के बाद से अद्भुत टेस्ला मॉडल 3 कंपनी का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है। यह 221 एचपी और 302 एलबी-फीट का टॉर्क पैदा करता है, जो इस इलेक्ट्रिक कार को 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जाने में सिर्फ 3.2 सेकंड का समय लेता है। इसकी 261 किमी प्रति घंटे की अविश्वसनीय टॉप स्पीड है। टेस्ला के ईवी की भारत में कीमत करीब 60 लाख रुपये है।
Audi e-Tron GT: पोर्श टेकैन और ऑडी ई-ट्रॉन जीटी एक जैसी दिखने वाली कारें हैं और इन्हें एक साथ विकसित किया गया था। जीटी में दो इलेक्ट्रिक इंजन 637 hp के साथ 612 lb-ft का टॉर्क पैदा करते हैं। यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा मात्र 3.3 सेकंड में पकड़ लेती है और 250 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। पेडल पर पुश करें और इस कार के इलेक्ट्रिफाइंग टेक-ऑफ का अनुभव करें। इस कार की कीमत लगभग दो करोड़ रुपए है।
Ford Mustang Mach-E: माक-ई का नाम कंपनी की प्रतिष्ठित पोनी कार से लिया गया है। ऑल-इलेक्ट्रिक फोर्ड मस्टैंग माक-ई एक ऐसी गाड़ी है, जो 468 एलबी-फीट के टॉर्क के साथ 346 एचपी पैदा करता है। इसका वजन 2000 किलो से थोड़ा कम है और 0-100 से महज 4.1 सेकेंड में पहुंच जाता है। यह 210 किमी प्रति घंटे तक जाती है और भारत में इसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपए होगी।
Tesla Model 3 (2022): कंपनी का मॉडल 3 बहुत तेज-तर्रार है। यह किसी सैन्य जेट जैसे रफ्तार भरता है। यह 531 एलबी-एफटी के टॉर्क के साथ 503 एचपी जनरेट करता है। यह ड्राइव करने में मजेदार है और इस इलेक्ट्रिक कार की कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ ड्राइविंग रेंज एक बहुत बड़ा प्लस है। कार का प्लेड वर्जन 2.1 सेकेंड में 0-100 कर देता है। टेस्ला मॉडल 3 की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। भारत में इसकी अनुमानित लागत लगभग 70 लाख रुपए से एक करोड़ रुपए है।