WhatsApp tips: इंस्टैंट मैसेजिंग एप में युवा या फिर अन्य किसी उम्र के लोग अपनी सीक्रेट तस्वीर को दूसरों से छिपाए रखना चाहते हैं। इममें माता-पिता, भाई-बहन, पड़ोसी या फिर कोई भी रिश्तेदार हो सकता है।

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से व्हाट्सएप पर कोई भी यूजर्स अपनी तस्वीर को दूसरों से छिपाए रख सकता है। इसमें अनजान लोग, रिश्तेदार या फिर कोई दोस्त भी शामिल है, जिनसे तस्वीर को छिपाए रखना चाहते हैं।

व्हाट्सएप में फोटो हाइड करने का विकल्प भी एप की सेटिंग्स के अंदर है। इसके लिए सिर्फ व्हाट्सएप की सेटिंग्स में बदलाव करना होगा, जो बड़ा ही आसान है। इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को ओपेन करें, जिसके टॉप राइट में दिए गए तीन डॉट वाले विकल्प पर क्लिक करें, उसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें। इसके बाद सबसे ऊपर अकाउंट नाम का विकल्प बनकर आएगा उस पर क्लिक कर दें।

इसके बाद प्राइवेसी नामक का विकल्प आएगा, उस पर क्लिक कर दें। ऐसा करने से प्राइवेसी टैग के साथ एक स्क्रीन नजर आएगी। इसमें प्रोफाइल फोटो लिखा होगा, उस पर क्लिक करें। इसके बाद अगर आप अनजान लोगों से, जिनका नंबर कॉन्टैक्ट बुक में भी शामिल नहीं है, उनसे फोटो छिपाना चाहते हैं तो प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करने के बाद सामने आए तीन विकल्प में से माय कॉन्टैक्ट विकल्प को चुनना होगा।

इसे भी पढ़ें : व्हाट्सएप में कैसे हाइड करें सीक्रेट चैट

how to hide profile picture on whatsapp from some contacts

व्हाट्सएप की प्रोफाइल पिक्चर में सेट की गई तस्वीर को माता-पिता या भाई-बहन से छिपाए रखना चाहते हैं तो पिक्चर हाइड करने के लिए अगर माय कॉन्टैक्ट कर दिया है, तो अपने फोन कॉन्टैक्ट बुक में मौजूद उन कॉन्टैक्टस को डिलीट कर दें, जिसके बाद वह आपकी तस्वीर, DP या फ्रोफाइल पिक्चर नहीं देख पाएंगे।