दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने आज कहा कि उसने रिलायंस जियो नेटवर्क के साथ अपनी इंटरकनेक्शन क्षमता को बढ़ाने का फैसला किया है। वोडाफोन ने आज एक बयान में जारी किया है। इसमें कहा गया है कि उसने दूरसंचार नियामक ट्राई से दिशा निर्देश व जियो से अपनी सेवा की वाणिज्यिक शुरुआत के बारे में स्पष्टीकरण के मद्देनजर यह कदम उठाया है। इसके अनुसार,‘ वोडाफोन इंडिया ने दोनों कंपनियों के बीच पॉइंट आफ इंटरकनेक्शन (पीओआई) में तीन गुना वृद्धि करने का फैसला किया है।’
उल्लेखनीय है कि इससे पहले आइडिया सेल्युलर व एयरटेल भी रिलांयस जियो के साथ अपने पीओआई बढाने पर सहमति जता चुकी हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी रिलायंस जियो ने अपनी 4जी सेवा की शुरुआत इसी महीने की है और वह इंटरकनेक्शन के मुद्दे पर एयरटेल, वोडाफोन व आइडिया सेल्युलर सहित मौजूदा दूरसंचार कंपनियों की शिकायत करती रही है।
[jwplayer 09RyvSft]