इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता सिंप़ल एनर्जी ने अपने ई-वाहनों के लिए बैटरी प्रणाली के विकास के मकसद से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)- इंदौर के साथ गठजोड़ किया है। कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि आईआईटी-इंदौर के साथ इस भागीदारी से सिंपल एनर्जी के शोध एवं विकास को बढ़ावा मिलेगा और हल्के वजन वाले इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रदर्शन सुधारने में मदद मिलेगी। कंपनी इस प्रणाली का इस्तेमाल अपने मुख्य वाहन ‘सिंपल वन’ में भी करेगी।

कंपनी ने कहा कि नई बैटरी प्रणाली के विकास से इलेक्ट्रिक वाहनों के एक बार में इस्तेमाल की क्षमता बढ़ेगी जो उपभोक्ताओं से आने वाली मांग बढ़ाने में मददगार होगा। इससे सुरक्षा, भरोसा और बैटरी का जीवन बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। सिंपल एनर्जी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुहास राजकुमार ने कहा, ‘‘हमारी शोध टीम ने इलेक्ट्रिक वाहनों की उपयोग अवधि बढ़ाने से जुड़े मुद्दों पर आईआईटी-इंदौर के साथ गठजोड़ किया है।’’ इस बारे में आईआईटी-इंदौर के डीन (शोध एवं विकास) आई ए पलानी ने कहा, ‘‘इस गठजोड़ के तहत दोनों पक्ष शोध एवं विकास कार्यों को नए मुकाम तक ले जाएंगे।’

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन – इस स्कूटर की रेंज और स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है की इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये स्कूटर ईको मोड में चलाने पर 203 किलोमीटर और आईडीसी यानी भारतीय ड्राइव साइकिल स्थितियों में 236 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इस लंबी रेंज के साथ मिलती है आपको 105 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड और ये स्कूटर 3.6 सेकेंड में 0 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा और 2.95 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकता है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स – सिंपल वन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 30 लीटर का बूट स्पेस दिया है जिसके साथ 12 इंच के टायर दिए गए हैं स्कूटर में दिया गया है 7 इंच का डिजिटल डैशबोर्ड, जिसमें नेविगेशन, जियो फेंसिंग, एसओएस मैसेज, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर मिलते हैं। कंपनी ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए इस सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार रंगों में लॉन्च किया है जिसमें रेड, ब्लैक, ब्लू और व्हाइट शामिल हैं।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स – सिंपल वन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 30 लीटर का बूट स्पेस दिया है जिसके साथ 12 इंच के टायर दिए गए हैं स्कूटर में दिया गया है 7 इंच का डिजिटल डैशबोर्ड, जिसमें नेविगेशन, जियो फेंसिंग, एसओएस मैसेज, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर मिलते हैं। कंपनी ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए इस सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार रंगों में लॉन्च किया है जिसमें रेड, ब्लैक, ब्लू और व्हाइट शामिल हैं।

सिंपल वन की बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर में 4.8 kWh का पोर्टेबल लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है इस बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बैटरी लूप चार्जर के जरिए 60 सेकेंड में इतना चार्ज कर सकता है कि 2.5 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।

यह भी पढ़ें: e-Scooter बनाने वाली ‘Bounce’ ने बनाए Battery Swapping Station, चार्जिंग को न करना होगा इंतजार; जानें- कैसे करते हैं ये काम

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत – सिंपल वन स्कूटर देश का सबसे ज्यादा रेंज देने वाला स्कूटर है जिसकी कंपनी ने शुरूआती कीमत 1.10 लाख रुपये रखी गई है जो ग्राहक इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं वो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग के लिए 1,947 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है और ये अमाउंट पूरी तरह रिफंडेबल रखा गया है जिसका अर्थ है बुकिंग कैंसिल करने पर कंपनी आपको पूरी टोकन मनी वापस कर देगी।

(इनपुट सहित : भाषा/पीटीआई)