Samsung Unpacked event: Samsung ने आखिरकार अपने Unpacked इवेंट का ऐलान कर दिया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी 26 जुलाई को शाम 4.30 बजे एक प्रेस इवेंट का आयोजन करेगी। इस इवेंट में नए गैलेक्सी फोल्डेबल स्मार्टफोन से पर्दा उठाया जाएगा। यह इवेंट सैमसं के घरेलू मार्केट यानी दक्षिण कोरिया की राजधानी सिओल में होगा। लॉन्च इवेंट को लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा।
टेक दिग्गज सैमसंग द्वारा इस इवेंट में नए फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी Galaxy Z Flip 5 और Z Fold 5 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जो Galaxy Z Flip 4 और Fold 4 के अपग्रेड होंगे। फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन को सैमसंग द्वारा जारी प्रमोशनल इमेज में देखा जा सकता है। इस इमेज से पता चलता है कि आने वाले Unpacked Event (अनपैक्ड इवेंट) में क्या-कुछ लॉन्च होगा। नए सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन को बेहतर डिजाइन, अपडेटेड स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। फ्लिप-स्टाइल Z Flip 5 स्मार्टफोन में बड़ी एक्सटर्नल स्क्रीन दी जा सकती है।
Samsung Unpacked: नए टैबलेट भी देंगे दस्तक
इसके अलावा अनपैक्ड इवेंट में सैमसंग के नए टैबलेट और स्मार्टवॉच से भी पर्दा उठाया जाएगा। आने वाले सैमसंग टैबलेट 2023 के सबसे पावरफुल ऐंड्रॉयड टैब हो सकते हैं। नई सैमसंग टैबलेट सीरीज (Samsugn Tablet series) में गैलेक्सी टैब एस9 (Galaxy Tab S9), गैलेक्सी टैब एस9 प्लस (Galaxy Tab S9 Plus) और Galaxy Tab S9 Ultra (गैलेक्सी टैब एस9 अल्ट्रा) को उपलब्ध करााय जा सकता है।
बता दें कि गूगल द्वारा मोस्ट-अवेटेड Pixel Fold स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने के बाद से मार्केट में फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए कड़ी टक्कर है। ऐसा पहली बार है कि जब हर बड़ी ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन कंपनी का ध्यान फोल्डेबल फोन मार्केट पर है और ये ब्रैंड फोन मार्केट के टॉप-ऐंड सेगमेंट में अपनी जगह बनाना चाहते हैं।
हाल ही में Motorola Razr 40 Series में नए फ्लिप फोन लॉन्च किए गए हैं। अगले महीने वनप्लस (OnePlus) भी फोल्डेबल सेगमेंट में एंट्री की तैयारी कर रही है। उम्मीद है कि फोल्डेबल कैटिगिरी में टॉप पर मौजूद सैमसंग को आने वाले वक्त में कड़ी टक्कर मिलेगी।